नमस्कार दोस्तों | कैसे करें मैं आप सभी का स्वागत है | कैसे करें आपके लिए लेकर आया है सपने में छिपकली देखना का मतलब क्या होता है | निद्रा की अवस्था में यदि आपके सपने में छिपकली दिखाई दे, तो इसका आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है की जानकारी देने वाले हैं |

दोस्तों स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में छिपकली देखना अशुभ माना जाता है लेकिन इससे आपको डरना नहीं चाहिए क्योंकि यह केवल एक इशारा होता है कि आपके साथ कुछ पूरा होने वाला है | लेकिन यदि आप आने वाले समय में परिस्थिति को समझने और शान मन और दिमाग से काम करें, तो आप होने वाली बूरी समस्या को दूर कर सकते हैं | सपने में छिपकली देखना आपको सावधान करता है और इसीलिए आपको सतर्क होना चाहिए और आने वाले समय में बड़े ध्यान से कार्य करना जरूरी है |

दोस्तों सपना की परिभाषा रिस्थिति अनुसार अलग-अलग हो सकती है | इसीलिए आपको रात के सपने में छिपकली किस रूप में दिखाई देती है जैसे छिपकली का काटना, छिपकली को मारना, मरी हुई छिपकली देखना, जैसे अन्य ग्रुप में यदि छिपकली दिखाई देती है, तो उसका और अलग अलग हो सकता है | आए देखें परिस्थिति अनुसार सपने में छिपकली देखना शुभ है या अशुभ की जानकारी हिंदी में |

सपने में छिपकली को पकड़ना | Sapne mein Chipkali Pakadna :

दोस्तों सपने में छिपकली को पकड़ना या छिपकली के पीछे खुद को भागते हुए देखना स्वप्न शास्त्र अनुसार स्वप्न शास्त्र अनुसार इसे शुभ माना जाता है | ऐसी मान्यता है यदि आप सपने में छिपकली को पकड़ते हुए देखते हैं तो आपके जीवन में सकारात्मक उर्जा उत्पन्न होने का संकेत है | आप जो भी कार्य कर रहे हैं यदि उसमें कोई माता उत्पन्न होती है, तो आसानी से हल होने की गुंजाइश बढ़ जाती है | जल्दी आपके घर अशांति का माहौल है और ऐसे समय में आपको सपने में छिपकली को पकड़ना जैसा सपना आता है, इसका अर्थ है कि अब घर में शांति होने के लिए सबसे आगे खड़े हैं और घर में सुख शांति लौटने का इशारा है | इसी के साथ आपके शरीर से नकारात्मक विचार और ऊर्जा दूर होती है और आने वाला समय आपके लिए बेहतरीन होने वाला है | इसीलिए सपने में छिपकली पकड़ना शुभ माना जाता है |

सपने में छिपकली को शिकार करते हुए देखना | Sapne mein Chipkali shikar karte dekhna

दोस्तों यदि आप सपने में छिपकली को शिकार करते हुए देखते हैं तो इसका असर आप पर बहुत अशुभ माना जाता है | सपने में छिपकली को शिकार करते देखना मतलब आने वाले समय में आपके घर या दफ्तर में चोरी होने का संकेत देता है | इसीलिए आपको अपने घर और दफ्तर की देखभाल करनी चाहिए |

सपने में छिपकली पर हमला करना | Sapne mein Chipkali ka hamla :

यदि आप खुद को सपने में छिपकली पर हमला करते हुए दिखाई दे इसका अर्थ यह है कि आपके जीवन में आपको सफलता पाने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी | आपके जीवन का उद्देश्य पाने के लिए आपको अनेक प्रकार की अड़चनें आएगी, लेकिन आपको सफलता हासिल जरूर होगी | आप जो कार्य कर रहे हैं उसमें आपको दोगुना मेहनत करनी होगी | सपने में छिपकली पर हमला करना मतलब आपका जीवन संघर्ष भरा होगा लेकिन आपको हार नहीं माननी है |

छिपकली को कीड़ा खाते हुए देखना | Sapne mein Chipkali ne kida khana

दोस्तों छिपकली के स्वप्न फल के इस परिस्थिति में आपको अपना बहुत ख्याल रखना चाहिए | सपने में छिपकली किले को खाते हुए देखना आपके लिए अशुभ संकेत हो सकता है | इस सपने का यह मतलब होता है कि आप किसी के निगरानी में है | आप पर कोई नजर रखें बैठा हुआ है | मौका मिलने पर वह आप पर मानसिक व शारीरिक हमला भी कर सकता है | हो सकता है कि वह इंसान आपका दोस्त दुश्मन या परिवार में से कोई हो | इसीलिए आपको अपनी देखभाल करनी चाहिए और अपने मान दिमाग को शांत रखना चाहिए |

छिपकली चुपचाप बैठना | Sapne mein Chipkali shant dekhna :

शास्त्र अनुसार सपने में छिपकली को चुपचाप देखना अशुभ संकेत माना जाता है | यदि यदि आप सपने में छिपकली को शांत देखते हैं इसका अर्थ यह होता है कि आने वाले समय में आपको मानसिक और शारीरिक रूप से परेशानी होने वाली है | इसीलिए आपको बड़े सावधानी के साथ सतर्क होकर शांत दिमाग से हर कार्य को करना जरूरी है |

सपने में छिपकली से डरना | Sapne mein Chipkali se Darna :

दोस्तों यदि निद्रा की अवस्था में सपने में छिपकली से डरते हुए दिखाई देते हैं इसका अर्थ यह है कि आपको मानसिक रूप से परेशानी है और आप यह बात किसी के साथ शेयर नहीं कर पा रहे | आपके मन में आए हैं हो सकता है कि आप किसी बात को लेकर चिंतित हो और सभा में सामने से रहते हो | आप खुलकर नहीं जी पा रहे | ऐसे समय में आपको इसी नजदीकी व्यक्ति से बात करना चाहिए और स्थिति को शांतिपूर्वक हल करने की कोशिश करनी चाहिए |

सपने में छिपकली को डराना | Sapne mein Chipkali ko darana :

सपने में छिपकली को डराना सपना शास्त्रानुसार शुभ संकेत माना जाता है ना सपने में खुद को छिपकली को डराना और भगाना शुभ संकेत इसीलिए होता है क्योंकि आने वाले समय में आपके पास जो कुछ भी समस्याएं चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो बड़ी आसानी से हल कर लेंगे | आप जो कार्य कर रहे हैं उसमें बड़ी आसानी से विजय प्राप्ति होने का संकेत है |

छिपकली को मारना | Sapne mein Chipkali ko marna :

खुद को सपने में छिपकली को मारते हुए दिखाई देते हैं तो यह आपके लिए अशुभ संकेत आने का संकेत है | सपने में छिपकली मारना आपके आने वाले समय में आपकी मानसिक स्थिति को दर्शाता है | आप आने वाले समय में आपका क्रोध बढ़ने वाला है और खून बढ़ने से कोई भी आसान से आसान समस्या भी बिगड़ सकती है | इसीलिए आपको हर कार्य शांत दिमाग और शांत मन से करना बहुत जरूरी है |

सपने में रेंगती हुई छिपकली देखना | Sapne mein Chipkali ka rengna :

यदि आपको सपने में रेंगती हुई छिपकली दिखाई दे या आपके पास आती हुई छिपकली दिखाई दे तो यह शुभ संकेत माना जाता है | सपना शास्त्रानुसार ऐसे सपने का मतलब यह होता है कि आपका कोई नजदीकी दोस्त या पारिवारिक सदस्य आपको धोखा देने वाला है, आप पर विश्वास घाट होने का संकेत है | ऐसे समय में आपको जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए और जितना हो सके उतना नजदीकी लोगों से दूरी बनाए रखना चाहिए |

सपने में मरी हुई छिपकली देखना | Sapne mein Mari hui Chipkali :

मरी हुई छिपकली देखने का सपना देखना मतलब आपके लिए शुभ संकेत होता है | ऐसी मान्यता है सपने में मरी हुई छिपकली देखना आपके हर भय, परेशानी, तकलीफ, बीमारी से छुटकारा पाने का संकेत है |

Share.

Leave A Reply