सपने में छिपकली देखना इसका मतलब क्या होता है ? :नमस्ते दोस्तों आप सभी का सपने में देखना में स्वागत है, आज हम आपको रात को सोते समय सपने में छिपकली दिखाई दे रही है इसका सपना फल क्या होता है? के बारे में आपको जानकारी देने वाले है |
वैसे दोस्तों स्वप्न शास्त्र के अनुसार रात को आने वाले सपने मनुष्य के जीवन में होने वाली घटनाओं को दिखाते हैं क्योंकि मनुष्य जो कुछ सपने में दिखता है, वह भविष्य की घटनाओं का इशारा देती है |

यदि हम किसी जिसके बारे में सोच रहे हैं और यदि वही सपना हमें रात को आ रहा है तो उस सपना का हमारे जीवन से कोई संबंध नहीं होता है, लेकिन यदि हम किसी चीज के बारे में सोच भी नहीं रहे और वह चीज हमारे सपने में आ रही है जैसे की यदि हम छिपकली के बारे में सोच नहीं रहे हैं और फिर भी वह छिपकली हमें रात को सपने में दिखाई दे रही हैं, तो छिपकली का सपने में देखना आपके जीवन में भविष्य में होने वाली घटनाओं को दर्शाती है |
कुछ अपने भविष्य में होने वाले शुभ संकेत को दर्शाते हैं तो कुछ सपने आने वाले समय में अशुभ घटनाओं को दर्शाते हैं |
ज्योतिष शास्त्र में सपनों को बहुत ज्यादा महत्व दिया गया है, क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आने वाले समय की घटनाओं का अंदाजा लगाने के लिए सपने सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण अंग माना गया है | तो इसलिए हम आपको सपने में छिपकली के देखने से आपको क्या सपना फल हो सकता है के बारे में आपको जानकारी देंगे |
सपने में छिपकली को मारते हुए देखना :
यदि आप रात को सोते समय छिपकली के बारे में नहीं सोच रहे हैं और फिर भी आप रात को छिपकली को अपने सपने में मारते हुए देख रहे हो, तो इसका स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह अर्थ होता है, कि आप के जीवन में आपकी मानसिक स्थिति और संतुलित है और आपको आपके मन को शांत करना होगा क्योंकि आपके जीवन में मानसिक रूप से संघर्ष चलता ही रहेगा |
सपने में छिपकली को मारते हुए देखना या छिपकली को मारना यह दर्शाता है कि आपके अंतर्मन में किसी के प्रति बहुत बड़ा संघर्ष चल रहा है |
सपने में छिपकली को पकड़ते हुए देखना :

यदि आप सपने में छिपकली को मार नहीं रहे हैं आप सिर्फ छिपकली को पकड़ रहे हैं तो यह एक शुभ सपना माना गया है क्योंकि अगर आप सपने में छिपकली को पकड़ रहे हो तो इसका मतलब यह होता है, कि आप अपने जीवन में अपने डर पर काबू पाने वाले हैं |
छिपकली को पकड़ना यह यह भी दर्शाता है कि अगर आपके जीवन में पैसों के प्रति किसी बड़ी समस्या है, तो वह जल्द ही निकलने वाली हैं यानी कि आपके जीवन में धन के संबंधित समस्याओं का जल्द ही समाधान होने वाला है |
तो दोस्तों यह थे सपने में छिपकली को पकड़ना के रहस्य की जानकारी |
सपने में छिपकली मच्छर पर या मक्खी पर झपट्टा देखना इसका मतलब क्या है?

अगर आपको अपने सपने में छिपकली मच्छर को या मक्खी को चिपके हुए देख रही है तो इसका मतलब यह है कि आप के घर में चोरी होने के संकेत है, इसलिए आपको सतर्क रहना चाहिए |
सपने में छिपकली को रेंगते हुए देखना इसका मतलब क्या होता है?
रात को सोते समय यदि आपको सपने में छिपकली रेंगते हुए दिखाई दे रही है, तो इसका मतलब यह होता है कि आपके ऊपर कोई कड़ी नजर से जासूसी कर रहा है इसलिए आपको संभल कर रहना चाहिए |
अगर सपने में छिपकली एक ही जगह पर चुपचाप बैठी है इसका मतलब क्या है?
अगर आपके सपने में छिपकली एक ही जगह पर चुपचाप देख रहे हो तो इसका स्वप्न फल अशुभ होता है इसमें आपकी जल्द ही दुर्घटना या हानि का संकेत आपको मिलता है इसीलिए आपको संभल कर रहना चाहिए |
सपने में छिपकली आपको डर कर भागते हुए दिखाई दे रही है तो इसका मतलब क्या होता है?
अगर आपको अपने सपने में छिपकली को डर से भागते हुए देख रहे हो तो इसका मतलब शुभ होता है इसलिए आप को निश्चिंत रहना चाहिए |
दोस्तों यह था सपने में छिपकली के बारे में देखना अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल हो तो आप नीचे कमेंट में लिख सकते हो |