नमस्कार दोस्तों । कैसे करें मैं आप सभी का स्वागत है । आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सपने में खिड़की देखना कैसा होता है । सपना शास्त्र अनुसार हर सपना कुछ कहलाता है और हर सपने के पीछे कुछ राज छुपा हुआ होता है । यदि आप भी सपनों का राज जानना चाहते हैं तो आपको सपनों का मतलब समझना चाहिए तभी आप यह जान सकते हैं कि सपने में दिखाई देने वाला दृश्य आपके जीवन के कौन से रस छुपा रखे हैं ।
सपना शास्त्र अनुसार सपने में खिड़की देखना शुभ और अशुभ दोनों ही संकेत दे सकते हैं और किसी की जानकारी हमने संक्षेप में नीचे बताई है । हम चाहेंगे कि आप यह आर्टिकल पूरा पढ़े तभी आप सपने में लड़की देखना आपके जीवन पर क्या असर होता है इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
खिड़की का स्वप्न फल शुभ या अशुभ : Sapne Me Window Dekhna In Hindi :
दोस्तों सपना विशेष योगियों की माने तो सपने में खिड़की देखना शुभ और अशुभ दोनों ही संकेत देता है । आप सपने में किस अवस्था में खिड़की देख रहे हैं उस पर भी निर्भर करता है कि सपने में खिड़की देखना आपके जीवन में आप को सफल बनाता है या आपकी और सफलता की राह में दीवार बनकर खड़ा होता है ।
सपने में खुली खिड़की देखना : Sapne Me Khidki Ko Khuli Dekhna :
दोस्तों यदि आपको सपने में खुली खिड़की दिखाई दे रही है तो यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आपके लिए नए रास्ते खुलने वाले हैं जिसके चलते आप नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं और यदि आप उसमें मन लगाकर मेहनत करो तो यकीनन आप जरूर सफल बनाएंगे । सफलता हेतु यह सपना एक शुभ संकेत माना जाता है और इसीलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।
सपने में खिड़की बंद देखना : Sapne Me Bandh Khidki Dekhna :
दोस्तों यदि आप सपने में बंद खिड़की को देखते हैं तो यह सपना अशुभ संकेत की निशानी है । यह सपना हमें यह सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आप अकेले पढ़ने वाले हैं । ऐसा कुछ होने वाला है जिसके चलते आप खुद को अकेलापन महसूस करेंगे । इसी कारण से आप अंदर ही अंदर दुखी होंगे और यह दो आप अन्य लोगों को नहीं बताना ज्यादा पसंद करेंगे और यह एक कारण भी हो सकता है कि आप अन्य लोगों से कुछ समय बाद दूर हो जाएं । ऐसे समय में आपको अपने घर के सदस्यों को या मित्रों के साथ बात करना चाहिए और अपना दुख बांटना चाहिए । ऐसा करने से आपका मन हल्का होगा बहुत जीवन में सुधार होगा ।
सपने में खिड़की खोलना : Sapne mein Khidki Kholna :
दोस्तों यदि आप सपने में खिड़की खोल रहे हैं तो इससे कोई सपना शुभ नहीं माना जाता । यह सपना यह दर्शाता है कि वर्तमान समय में भी आप का मनोबल बहुत मजबूत है और आप ऐसा कुछ कर सकते हैं जो किसी और व्यक्ति के लिए करना नामुमकिन है । कठिन से कठिन काम भी आप आसानी से कर सकते हैं और बल बुद्धि से किसी पर भी विजय प्राप्ति कर सकते हैं । सपने में खिड़की खोल ना यह भी दर्शाता है कि आने वाले समय में आप नहीं कामयाबी हासिल करने वाले हैं और इसीलिए आपको ऐसा सपना आया है । सपने में खिड़की खोलना शुभ संकेत माना जाता है ।
सपने में खिड़की बंद करना : Sapne mein Window Band karna :
दोस्तों यदि आप सपने में खिड़की बंद करते दिखाई देते हैं तो यह सपना अशुभ संकेत माना जाता है । यह सपना यह दर्शाता है कि आपके जीवन में वर्तमान समय में आप काफी उलझे हुए दिखाई देते हैं । पहले के मुकाबले आप हर छोटे बड़े काम में उलझ जाते हैं । छोटी मोटी परेशानी भी आपको बड़ी लगने लगती है और परेशानी या उलझन से दूर होना अब आपके बस में नहीं रहा । हो सकता है कि कोई भी सूची को सुलझा ने का रास्ता अब आप के लिए बंद हो रहा है और इसीलिए आपको ऐसा सपना दिखाई दिया है । ऐसे समय में आपको अपने काम से कुछ समय अपने लिए निकालना चाहिए और योगा, ध्यान और पुराने मित्रों के साथ समय बिताना चाहिए जिससे आप ताजा हो जाए ।
खिड़की बनाना : Sapne mein Khidki Banana :
दोस्तों यदि आप सपने में खिड़की बना रहे हैं तो यह सपना यह दर्शाता है कि आपको अपने भविष्य की चिंता है और इसीलिए आप दिन रात एक कर के अपना भविष्य बहुत सुंदर बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं । अपने भविष्य के साथ आपको अपने स्वास्थ्य की भी चिंता है और इसीलिए आप अपने स्वास्थ्य की देखभाल भी बड़े ध्यान से रखते हैं । इसीलिए यह सपना शुभ संकेत माना जाता है ।
कांच की खिड़की देखना : Sapne mein Glass Window dekhna :
सपना विशेष योगियों की माने तो सपने में कांच की खिडकी देखना इस बात की ओर इशारा करता है कि आप बहुत ही अच्छे इंसान है । आप जो सोचते हैं वही करते हैं । आप एक खुली किताब है । आज के जमाने में सच्चा व्यक्ति दूर-दूर तक नहीं मिलता और आप एक सच्चे व्यक्ति है क्योंकि आपका मन बहुत साफ है और आप किसी का बुरा नहीं चाहते और अपने फायदे के लिए किसी का नुकसान नहीं करते । यह विशेषता बहुत कम लोगों में पाई जाती है इसीलिए आप दुनिया से अलग है और इसीलिए आपको खुद पर नाज होना चाहिए । इस प्रकार यह सपना आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ।
सपने में टूटी हुई खिड़की देखना : Sapne Me Tuti Hui Khidki Dekhna :
दोस्तों सपने में टूटी हुई देखना अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है । यह सपना यह दर्शाता है कि आप जो कार्य करते हैं उस पर किसी न किसी की नजर होती है जिसके चलते आप कार्य को सफल नहीं बना पाते । यदि कार्य सफल भी हो जाए तो आगे जाकर उसमें प्रॉब्लम आने वाली है । यदि आपको यह सपना बार-बार आता है तो आपको अपने कार्य में ज्यादा फोकस करना चाहिए और हर वह चीज पर गौर करना चाहिए जो आगे चलकर आपके लिए प्रॉब्लम बन सके ।
सपने में बहुत सारी खिड़की देखना : Sapne mein bahut sari Khidki Dekhna :
सपना शास्त्र अनुसार सपने में बहुत सारे खिड़की देखना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आपकी सोई हुई किस्मत जगने वाली है और आपके हर अधूरे कार्य जो किसी न किसी बातों से अटके पड़े थे वह सफल होने लगेंगे और आपका आगे का कार्य बिना कोई अड़चन सफल होगा ।
खिड़की की आवाज सुनना : Sapne mein Khidki ki aavaaz sunai dena :
दोस्तों यदि आपको सपने में चिड़ियों की आवाज सुनाई देती है इसका अर्थ यह है कि आप बहुत घबराए हुए हैं । आपको किसी बात का डर है और वह अंदर ही अंदर आपको कांटे रही है । आप कुछ ऐसा अपने आप से छुपा रहे हैं और लोगों को पता ना चले ऐसा कुछ कर रहे हैं जिसके चलते आपको ऐसी घबराहट हो रही है । आप डर रहे हैं कि यदि आपकी अनकही बात अगर किसी को पता चल जाएगा तो आपका क्या होगा। । हो सकता है कि आपने कुछ गलत कार्य किया है जिसका आपको अफसोस है और इसीलिए वर्तमान में आपका यह हाल है ।
सपने में खिड़की को कलर करना : Sapne mein Khidki ko color karna :
दोस्तों यदि आप सपने में खिड़की को कलर करते हुए खुद को देखते हैं तो यह सपना यह दर्शाता है कि आप अपनी बुरी छवि को सुधारने में लगे हैं और भूतकाल में की हुई गलती को भूलने की कोशिश कर रहे हैं । यदि आप सच्चे मन से अच्छा बनना चाह रहे हैं तो यकीनन आप दोबारा से अपनी खोई हुई अच्छी छवि को प्राप्त कर सकते हैं । इसमें समय जरूर जाएगा लेकिन आपकी जिंदगी और लोगों के बीच आपका नाम पहले से बेहतर होने का चांस बहुत बढ़ जाएगा ।
सपने में खिड़की के बाहर देखना : Sapne mein Khidki ke bahaar dekhna :
दोस्तों यदि आप सपने में खिड़की के बाहर झांक रहे हैं या देख रहे हैं इसका अर्थ यह है कि वर्तमान समय में आप किसी कार्य में फंसे हुए हैं और उससे निकलने के लिए अलग-अलग रास्ते तलाश कर रहे हैं । यदि आप धैर्य से काम ले तो यकीनन आप सभी परेशानी से मुक्त हो जाएंगे और जो सपना आप किधर रहते हो और भी मजबूत करने की ओर इशारा करता है जिससे आप हर कार्य को उसके हर पहलू पर शांति से सोच कर उसे सफल बनाएं ।
खिड़की से हवा आना : Sapne mein Khidki se aati hava khana :
सपना शास्त्रानुसार सपने में खिड़की की हवाखाना शुभ संकेत माना जाता है । यह सपना यह दर्शाता है कि आपकी स्वास पहले से बेहतर होने वाली है यदि आपके घर कोई व्यक्ति बीमार है तो बीमारी जल्द दूर होगी और स्वास्थ्य को यह सपना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है । स्वास्थ्य के साथ यह सपना यह भी दर्शाता है कि आपकी सभी परेशानियां दूर होगी और आने वाला जीवन आप परेशानी मुक्त जीवन जिएंगे इस की ओर इशारा करता है । इसीलिए उस सपने से आपको कुछ होना चाहिए ।
सपने में रिक्शा देखना मतलब क्या है ? Sapne mein Auto Rickshaw
सपने में रॉकेट देखना मतलब क्या है ? Sapne mein Rocket