नमस्कार दोस्तों । कैसे करें मैं आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में छाता देखना कैसा होता है इसकी जानकारी बताने वाले हैं । दोस्तों सपने में छाता खरीदना सपने में छतरी देखना सपने में छाता बेचना सपने में छाता उड़ना जैसे अनेक छाते का स्वप्न फल शुभ या अशुभ की जानकारी हिंदी में बताने वाले हैं ।
दोस्तों अंग्रेजी में छाते को अंब्रेला कहते हैं । अक्सर गर्मी के मौसम में तेज धूप से बचने के लिए और बारिश के मौसम में बारिश से बचने के लिए हम छाते का इस्तेमाल करते हैं । इन मौसम में हमें छाते से बहुत फायदा होता है । यदि आप सपने में छाता देखते हैं जिसे छतरी भी कहा जाता है तो इसका अर्थ क्या होता है आइए जानते हैं ।
छाते का स्वप्न फल शुभ या अशुभ : Sapne mein Chhata Dekhna :
सपना शास्त्र अनुसार सपने में छतरी देखना शुभ संकेत माना जाता है । लेकिन आप सपने में छाते को किस अवस्था में देखते हैं उस पर पर निर्भर करता है कि सपने में छाता देखना आपके लिए शुभ है या अशुभ |
सपने में छाता देखना : Seeing Umbrella in Dream meaning in Hindi :
दोस्तों ड्रीम एस्ट्रोलॉजी अनुसार सपने में छाता दिखाई देना शुभ संकेत माना जाता है । सपने में छाता देखना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आप चिंता मुक्त होने वाले हैं । आप पर जितनी भी मुसीबत है उसका निवारण होने वाला है और आपके जीवन में मुसीबत दूर होने वाली है ।
सपने में छाता खरीदना : Sapne mein Umbrella Kharidna :
सपना शास्त्र अनुसार सपने में छाता खरीदना शुभ संकेत माना जाता है ना यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आप किसी मुसीबत में पड़े व्यक्ति की मदद करने वाले हैं । आप एक नेक कार्य करने वाले हैं जिसके चलते आपका मान सम्मान लोगों के बीच पड़ने वाला है । इसीलिए सपने में छतरी खरीदना एक शुभ संकेत माना जाता है ।
सपने में छाता बेचना : Sapne mein Umbrella Bechna :
दोस्तों ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में छतरी बेचना अशुभ संकेत माना जाता है । यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आप मुसीबत में पढ़ने वाले हैं । आप जो कार्य कर रहे हैं उसमें अड़चन आने वाली है । सफलता हेतु यह सपना आपको सफलता प्राप्ति में विलंब होने का संकेत देता है ।
सपने में छाता उड़ना : Sapne mein Chhata Udate dekhna :
सपना शास्त्र अनुसार सपने में छाता उड़ जाना अशुभ संकेत की निशानी है । यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आप को हार का सामना करना पड़ सकता है । आप जिस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उसमें आप को बड़ा नुकसान होने का संकेत है । ऐसे समय में आपको और कार्य ध्यान से करना चाहिए और नुकसान होने से बचना चाहिए ।
काला छाता देखना : Sapne mein Black Umbrella dekhna :
दोस्तों सपने में काला रंग का छाता देखना अशुभ संकेत की निशानी है । ज्योतिष गुरु की माने तो सपने में काला छाता देखना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आपको कोई अपना नजदीकी व्यक्ति धोखा देने वाला है । वह व्यक्ति आप को अंधेरे में रखकर आपके पीठ पीछे गलत कार्य करने की फिराक में है । ऐसे समय में आपको उन लोगों पर ध्यान रखना चाहिए और सतर्क रहना चाहिए ।
सपने में रंगीन छाता देखना : Sapne mein Rangbirangi Umbrella Dekhna :
दोस्तों ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में रंगीन चाहता दिखाई देना यह दर्शाता है कि आप रंगीन किस्म के इंसान हैं । आपको लोगों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है और आप जल्दी लोगों के साथ अट्रैक्ट हो जाते हैं । लोगों को आपकी कंपनी पसंद है । ऐसे समय में आप की अनेकों लोगों के साथ मित्रता हो सकती है ।
छाता चोरी हो जाना : Sapne mein Chhatri Chori Hona :
दोस्तों स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में छतरी चोरी हो जाना अशुभ संकेत की निशानी है । यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आप असमंजस में पड़ सकते हैं । आप पर मुश्किल घड़ी आ सकती है जिसमें आप धर्म संकट में आ सकते हैं । क्या सही और क्या गलत चुनने का समय आ सकता है ।
सपने में बहुत सारे छाते देखना : Sapne mein Bahut Saari Umbrella Dekhna :
ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में बहुत सारे छाते देखना शुभ संकेत माना जाता है । सपने में बहुत छतरी देखना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आपके घर खुशियां आने वाली है । आप पर जितने भी परेशानी है वह दूर होने वाली है । ऐसे समय में आपको खुश होना चाहिए ।
सपने में छतरी टूटना : Sapne mein Chhata Tutna :
सपना शास्त्र अनुसार सपने में छतरी का टूटना अशुभ संकेत माना जाता है । सपने में छाता टूटना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आप मुसीबत का सामना करते करते हार मानने वाले हैं । इसे समय में आपको अपना और अपने परिवार का ख्याल अच्छे से रखना चाहिए ।
सपने में बारिश देखना मतलब क्या है ? Sapne mein Barish Dekhna