नमस्कार दोस्तों | कैसे करें मैं आप सभी का स्वागत है | आज हम आपको सपने में टेलीफोन देखना कैसा होता है और सपने में टेलीफोन देखने का अर्थ है की जानकारी बताने वाले हैं | दोस्तों टेलीफोन और मोबाइल फोन में यह अंतर है कि मोबाइल फोन बिना कोई वायर के चलता है बस मोबाइल की बैटरी को चार्ज करना पड़ता है लेकिन टेलीफोन एक ऐसा उपकरण है जो बिना बैटरी चार्जिंग के चलता है | टेलीफोन को डायरेक्ट कनेक्शन वायर के जरिए दिया जाता है और तभी हम एक दूसरे से बातें कर सकते हैं |

दोस्तों मोबाइल फोन के पहले टेलीफोन के द्वारा हम एक दूसरे से बातें करते थे | पहले के जमाने में हर घर में एक ही टेलीफोन हुआ करता था क्योंकि जो भी फोन की वैल्यू बहुत थी लेकिन आज ना तो फोन की वैल्यू है और इंसान की | यह सब बातें तो होती रहेंगी लेकिन हम आपको सपने में टेलीफोन देखना, खरीदना, बेचना जैसे अन्य स्थिति की जानकारी देने वाले हैं |

दोस्तों जैसे कि आप सभी जानते हैं कि हर इंसान को सपना आता है और हर सपने का एक अलग मतलब होता है | सपना विशेष योगियों की माने तो हमें जो सपने में दिखाई देता है वह असल जीवन में भी उसका मूल्य होता है क्योंकि यह सपना हमें कुछ कहना चाहता है और यदि आप सपनों का मतलब नहीं ढूंढ सकते तो आने वाली स्थिति के लिए रात को तैयार रहना होगा |

लेकिन यदि आप सपने का मतलब क्या है इसकी जानकारी हासिल कर लेते हैं तो हो सकता है कि आने वाली अनहोनी स्थिति को आप होनी में बदल सकते हैं | हमारी माने तो आपको सपनों का रहस्य जानना चाहिए और आज हम आपको सपने में टेलीफोन देखने का क्या रहस्य है इसकी जानकारी बताने वाले हैं |

सपने में टेलीफोन देखना शुभ या अशुभ : Sapne mein Telephone dekhna :

स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में टेलीफोन देखना शुभ संकेत की ओर इशारा करता है | लेकिन आप सपने में टेलीफोन किस अवस्था में देखते हैं उस पर भी निर्भर करता है कि सपने में टेलीफोन देखना आपके लिए शुभ है या अशुभ | इसीलिए हमने नीचे अलग-अलग अवस्था अनुसार सपने में टेलीफोन देखने की जानकारी बताइए | कृपया इसे ध्यान से पढ़ें |

सपने में टेलीफोन देखना : Seeing Telephone in Dream in Hindi :

स्वप्ना विशेष योगियों के अनुसार सपने में खून देखना शुभ संकेत की ओर इशारा करता है | यह सपना हमें यह संदेश देता है कि आने वाले समय में आपके घर खुशियां आने वाली है | हो हो सकता है कि आपकी अधूरी मनोकामना पूरी होने वाली है | हो सकता है कि आपके घर आपके पुराने मित्र आने वाले हैं जिससे पुरानी यादों से आपका घर खुशहाली से झूम उठेगा | इस प्रकार सपने में टेलीफोन देखना शुभ संकेत की ओर इशारा करता है |

सपने में टेलीफोन खरीदना : Telephone kharidna :

स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में टेलीफोन खरीदना है इस बात का संकेत देता है कि आने वाले समय में आपके घर नई खुशियां दस्तक देगी | इतना ही नहीं खुशियों से आपके घर आनंद भरा माहौल होगा | आपके घर का छोटा बड़ा सभी मेंबर खुश होंगे और एक दूसरे के साथ बहुत अच्छे से रहेंगे | हो सकता है कि आप सभी परिवार की मनोकामना पूरी हुई हो या जो आप चाहते थे वह पाया है और इसके चलते आपके घर खुशी का माहौल होने वाला है | इसीलिए आपको खुश होना चाहिए |

सपने में टेलीफोन बेचना : Telephone bechna :

दोस्तों सपने में टेलीफोन बेचना अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है | यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आपके घर की खुशियों को नजर लग सकती है | हो सकता है कि घर का कोई व्यक्ति ही घर की खुशियों पर नजर डाले या कोई ऐसा व्यक्ति है जो आपकी घर की खुशियों से जलता है और आपके घर की खुशियां खराब करने पर उतर आया है | ऐसे समय में आपको उस व्यक्ति पर ध्यान देना चाहिए जो आपके घर का बुरा सोच रहा है |

सपने में टेलीफोन से बातें करना : Telephone par baatein karna :

स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में टेलीफोन पर बातें करना शुभ संकेत की ओर इशारा करता है | यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आप के कारण दूसरों के घर खुशियां मिलने वाली है | दूसरों के घर मैं खुशी का दिया आपके हाथों जगने वाला है | इसीलिए आपको खुश होना चाहिए | हो सकता है कि आप दूसरों की मदद करने के लिए हाथ बढ़ाने वाले और इसीलिए दूसरों के घर में खुशहाली का माहौल होगा | इस प्रकार सपने में टेलीफोन पर बातें करना शुभ संकेत की ओर इशारा करता है |

टेलीफोन की लाइन व्यस्त होना : Telephone busy hona :

दोस्तों यदि आपको सपने में टेलीफोन की लाइन व्यस्त दिखाई देती है तो यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आप का मान सम्मान कम होने वाला है | आप जिस क्षेत्र में कार्य करते हैं वहां आपको भला बुरा कोई कहने वाला है जिसके चलते आपके आत्म सम्मान को ठेस पहुंच सकती है | हो सकता है कि आपके परिवार के किसी सदस्य ने आपका मन दुखिया है जिसके चलते आपके घर की मान मर्यादा का अपमान हुआ है | इस प्रकार सपने में टेलीफोन की लाइन व्यस्त होना अशुभ संकेत की ओर इशारा करती है |

लीफोन खराब होना : Sapne mein telephone kharab hona :

स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में टेलीफोन खराब होना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आपका किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध खराब होने वाला है | इसी के साथ आपकी उस व्यक्ति के साथ बात करें भी बंद हो सकती है | यदि आप चाहते हैं कि आपका उस व्यक्ति से संबंध अच्छा बना रहे तो आप दोनों के बीच जो स्थिति खराब हुई है उसे जल्द ठीक करने की कोशिश करनी चाहिए |

सपने में टेलीफोन रिपेयर करना : Sapne mein telephone repair karna :

स्वप्ना शास्त्र अनुसार सपने में टेलीफोन रिपेयर करना हमें यह सूचित करता है कि आने वाले समय में आप अपने बिगड़े रिश्ते दोबारा अच्छे करने के प्रयास में लगने वाले हैं | यह सपना एक अच्छा सपना माना जाता है क्योंकि आपके बिगड़े संबंध भी ठीक होते हैं और आप नया दोस्त भी प्राप्त होता है | इसीलिए सपने में टेलीफोन रिपेयरिंग करना शुभ संकेत माना जाता है |

टेलीफोन तोड़ देना : Telephone todna :

दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं कि जब हम गुस्से में होते हैं तो हमारे हाथ में जो कुछ आता है तो फेंक देते हैं और वस्तु टूट जाती है | दोस्तों यदि आपके सपने में टेलीफोन टूटता है तो यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आपका अपने नजदीकी मित्र, पारिवारिक सदस्यों के साथ संबंध में खटास उत्पन्न होने वाली है | संबंध में खटास उत्पन्न होने का कारण ज्यादातर आप ही का होने वाला है | ऐसे समय में आपको खुद पर कंट्रोल रखना चाहिए और आप जो कर रहे हैं वह सही है या गलत इसका सही जांच कर ही आगे कदम बढ़ाना चाहिए, वरना संबंध और खराब हो सकते हैं |

बहुत सारे टेलिफोन देखना : Bahut telephone dekhna :

स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में एक से ज्यादा टेलीफोन देखना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आपके घर धन लाभ, खुशाली, मान सम्मान में बढ़ोतरी होने वाली है | इसीलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए और इसी कारण सपने में बहुत सारे टेलीकॉम देखना शुभ संकेत की ओर इशारा करता है |

सपने में टेलीफोन चोरी होना : Telephone chori hona :

दोस्तों यदि आपके सपने में टेलीफोन चोरी होता है या आप स्वयं टेलीफोन को चोरी करते हुए दिखाई देते हैं तो यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आपके घर की खुशियां दूर होने वाले हैं | हो सकता है कि आपके व्यवसाय या नौकरी में आपकी हार हुई है और पैसे की कमी के कारण आपके घर खुशियों में कमी आई है | लेकिन आपको डरना नहीं चाहिए क्योंकि जो डर गया वह घर गया और यह कहावत उन लोगों पर सूट नहीं करते जो मेहनत पर भरोसा रखते हैं | यदि आपका व्यवसाय या नौकरी में कुछ परेशानी आई है तो आपको मेहनत करनी चाहिए कि परेशानी जल्द से जल्द दूर हो और आप दोबारा आगे बढ़े और खूब पैसे कमाए |

सपने में कंप्यूटर देखना मतलब क्या है ? Sapne mein Computer

Share.

Leave A Reply