नमस्कार दोस्तों | कैसे करें मैं आप सभी का स्वागत है | आज हम आपको सपने में शिवलिंग देखना कैसा होता है कि जानकारी देने वाले हैं | दोस्तों सपने में शिवलिंग के दर्शन होना, सपने में शिवलिंग की पूजा करना, सपने में शिवलिंग से जुड़े अन्य स्थिति के सपने की जानकारी आज हम आपको इस ब्लॉग के जरिए देने वाले हैं | इसीलिए यह ब्लॉक ध्यान से पढ़ें और सपने में शिवलिंग देखना मतलब जरूर जाने |
दोस्तों जैसे कि आप सभी जानते हैं जो व्यक्ति शिव जी को मानता है अथवा शिवलिंग की पूजा करता है अक्सर उन्हीं को सपने में शिवलिंग दिखाई देता है, शिवलिंग से जुड़े दृश्य दिखाई देते हैं | यदि आप शिव जी के भक्त हैं और भोलेनाथ को अपना सर्वोत्तम भगवान मानते हैं तो आपके सपने में भी शिवलिंग के दर्शन हो सकते हैं |
हिंदू शास्त्र अनुसार सपने में शिवलिंग देखना अत्यंत शुभ और लाभदायक माना जाता है | यह तो हमें सपने में कुछ भी दिखाई देता है लेकिन यदि सपने में शिवलिंग दिख जाए तो आप का बेड़ा पार हो जाता है और आने वाला समय आपका बहुत अच्छा होता है यह मान्यता है | तो चलिए देखे सपने में शिवलिंग देखना कैसा होता है और सपने में शिवलिंग देखने का क्या अर्थ होता है |
सपने में शिवलिंग देखना शुभ या अशुभ : Sapne mein Shivling Dekhna :
स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में शिवलिंग देखना शुभ माना जाता है | सपने में शिवलिंग की पूजा अर्चना करना, जल दूध पुष्प अर्पण करना अत्यंत लाभदायक माना जाता है | इतना ही नहीं सपने में शिव जी का शिवलिंग देखना है यह भी दर्शाता है कि आपके सभी पापों से मुक्त हो जाते हैं और आपके जीवन में एक नई दिशा मिलती है जो आपको अच्छे कर्म करने की ओर प्रेरित करेंगे और सकारात्मक विचारों से आने वाला जीवन आप बहुत खुशाल भरा गुजरने वाला है उसकी ओर इशारा करता है |
लेकिन आपको सपने में शिवलिंग किस रूप या अवस्था में दिखाई देते हैं उस पर भी निर्भर करता है कि सपने में शिवलिंग देखना शुभ है या अशुभ | परिस्थिति अनुसार सपने में शिवलिंग देखने का क्या मतलब होता है इसकी जानकारी हमने नीचे बताई है और इसीलिए आपको यह ब्लॉक पूरा पढ़ना चाहिए |
सपने में शिवलिंग की पूजा करना : Sapne mein Shivling ki puja karna :
स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में शिवलिंग की पूजा करना यह दर्शाता है कि भगवान शिव जी ने आपकी अधूरी मनोकामना पूरी की है और आपकी सभी इच्छा संपन्न हुई है | लेकिन इच्छा पूरी होने पर आप शिवजी के मंदिर नहीं गए तो शिवलिंग की पूजा नहीं की है | इसीलिए आप स्वयं सपने में शिवलिंग की पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं | एक तरह से यह सपना शुभ है |
लेकिन अब आपको शिवजी के मंदिर जाकर शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए उन्हें शुक्रिया कहना चाहिए क्योंकि आपकी सभी इच्छाएं शिव जी के आशीर्वाद से प्राप्त हुई है | कुछ नहीं तो आपको हर सोमवार को शिव जी के मंदिर जाना चाहिए और शेरों की पूजा अर्चना करनी चाहिए | ऐसा करने से शुरू जी आप पर हमेशा अपना आशीर्वाद बनाए रखेंगे और आपकी सभी मनोकामना पूरी होगी |
शिवजी का डमरू देखना : Sapne mein Shivji ka damru dikhna :
दोस्तों स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में शिवजी का डमरू देखना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा होने वाली है जिससे आपके क्षेत्र में कार्य करते हैं उसमें आपकी प्रगति होगी | प्रगति के मार्ग पर आप नए कीर्तिमान हासिल करेंगे और चारों और आपका गुणगान होगा | आपका मान-सम्मान बनने वाला है उसकी ओर इशारा करता है | इसीलिए सपने में शिवजी का डमरू देखना बहुत शुभ संकेत माना जाता है |
सपने में सफेद शिवलिंग देखना : Sapne mein Safed Shivling Dekhna :
स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में सफेद शिवलिंग देखना बहुत शुभ संकेत माना जाता है | यदि आपके घर कोई बीमार है या आप स्वयं बीमार है और ऐसे समय में आपके सपने में सफेद शिवलिंग के दर्शन होते हैं तो यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आपकी स्वास्थ्य अच्छी होगी आपको बीमारी से छुटकारा प्राप्त होगा |
यह सपना यह भी दर्शाता है कि आप की दीर्घायु होनी है | इसीलिए आपको खुश होना चाहिए | यदि कोई गर्भवती महिला सपने में सफेद शिवलिंग देखती है तो यह सपना बहुत लाभदायक और अच्छा अपना माना जाता है |
नदी किनारे शिवलिंग देखना : Nadi kinare shivling dekhna :
स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में नदी किनारे शिवलिंग देखना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आपके जीवन में जो संकट परेशानी आने वाली है वह खुद पर को दूर हो जाएगी | हो सकता है कि आने वाले समय में आप पर बड़ी आफत आने वाली है लेकिन भगवान शिव जी आपकी पूरी तरह सहायता करेंगे और उनके आशीर्वाद से आप को कोई नुकसान नहीं होगा और आपका जीवन सुख समृद्धि भरा रहेगा इसकी और इशारा करता है |
सपने में शिवलिंग को टूटा हुआ देखना : Khandit Shivling dekhna :
स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में शिवलिंग को टूटा हुआ देखना अशुभ संकेत माना जाता है | सपने में टूटा हुआ शिवलिंग देखना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आप को बड़ा नुकसान हो सकता है | हो सकता है कि आपका नुकसान ऐसा हो जिससे आप के रोंगटे खड़े हो जाएं | नुकसान से लेकर विश्वासघाट तक होने का संभावना है | ऐसे समय में आपको शांति दिमाग से कार्य करना चाहिए |
शिवलिंग पर जल चढ़ाना : Sapne mein Shivling par Jal chadana :
दोस्तों सपने में शिवलिंग पर जल चढ़ाना यह दर्शाता है कि आपकी जो इच्छा पूरी हुई है उसके बाद आपने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए हैं बहुत इसीलिए आपके सपने में शिवलिंग के दर्शन करके शिवलिंग पर पानी चढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं | आप को जितना हो सके उतना जल्दी शिवजी के मंदिर जाकर शिवजी की पूजा करनी है और साथ ही शिवजी पर जल चढ़ाना है | हो सके तो शिव जी से माफी भी मांगनी चाहिए क्योंकि आपने अच्छा पूरी होते ही हाथ में शिव जी को याद नहीं किया है |
सपने में शिवलिंग पर जल चढ़ाना यह भी दर्शाता है कि हो सकता है पिछले जन्म में आपके साथ कुछ गलत कार्य हुआ जिसके लिए आपको ऐसा सपना आया है | यह संकेत है और इसीलिए आपको पिछले जन्म में किए हुए गलत कार्य से मुक्ति पाना है तो शिवजी की पूजा अर्चना करने चाहिए और इसीलिए आपके सपने में ऐसा दृश्य दिखाइ दिया है |
शिवलिंग के आगे ध्यान करना : Khwab mein Shivki ka Dhyaan karna :
दोस्तों यदि आप सपने में शिवलिंग के आगे ध्यान यानी मेडिटेशन कर रहे हैं तो यह सपना यह दर्शाता है कि आपके जीवन में जो भी परेशानी दुविधा तकलीफ चल रही है वह जल्द दूर होने वाली है | यह एक अच्छा सपना माना जाता है क्योंकि आने वाले समय में आपको कोई परेशानी नहीं होगी और आपका जीवन सुख शांति और समृद्धि भरा होगा उसकी ओर इशारा करता है | इसीलिए आपको खुश होना चाहिए |
सपने में शिवलिंग पर सांप देखना : Sapne mein Shivling par saapn dekhna :
स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में शिवलिंग पर सांप देखना शुभ संकेत माना जाता है | यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आप पर जो कुछ भी आफत आने वाली है उसकी रक्षा करने के लिए आप स्वयं मजबूत है | यह सपना आपकी मानसिक और शारीरिक मजबूती को दर्शाता है और आपके आगे कैसी भी स्थिति हो हम उस ऋतिक को बिना डरे उस पर जीत हासिल करेंगे इस की ओर इशारा करता है | इसीलिए आपको सपने में शिवलिंग पर साथ देखने के सपने तो खुश होना चाहिए |
शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाना : Shivling par Bilipatra chadate dekhna :
स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाना यह दर्शाता है कि आपके हाथों कुछ गलती हुई है और आपको इस बात का आभास हुआ है | आप अपने की हुई गलती का पश्चाताप करना चाहते हैं और अपनी भूल स्वीकार करते हुए जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं | सपने में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने यह दर्शाता है कि आप भगवान के सामने नतमस्तक होकर अपनी भूल को स्वीकार रहे हैं और दोबारा यह भूल नहीं होगी इसकी मनोकामना करते हैं |
एक तरह से यह सपना बहुत शुभ है क्योंकि आज के जमाने में कोई अपनी भूल नहीं स्वीकार करता | लेकिन आप एक अच्छे विचार लेकर आगे बढ़ना चाहते हैं सुनील को सिखाते हुए आप आगे ऐसे ही कोई भूल नहीं दोहराएंगे उसका विचार कर रहे हैं तो यकीनन अच्छा सपना है | इसीलिए आपको खुश होना चाहिए |
सपने में काला शिवलिंग देखना : Sapne mein Kala Shivling dekhna :
स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में काला शिवलिंग देखना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आप पर बड़ी जिम्मेदारी आने वाली है | जो जमीदारी चुनौती से भरी होगी और यदि आप जमीदारी अच्छे से निभाए तो आने वाले समय में आपका नाम सम्मान बढ़ने वाला है | हो सकता है घर की जिम्मेदारी या दफ्तर की जिम्मेदारी आप पर आ जाएं और अब आने वाले समय में आपको खुद को साबित करना है कि आप जिम्मेदार होने के लायक हैं और कोई भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है |
यह सपना इसीलिए बहुत शुभ और लाभदायक है क्योंकि भगवान भोलेनाथ आपके साथ होंगे और उनका आशीर्वाद आपके साथ होगा फिर से कोई समस्या आपको जमीदारी से दूर नहीं कर पाएंगे और आने वाले समय में आपको सफल होंगे | इस की ओर इशारा करता है |
सपने में शिवलिंग पर चावल के दाने चढ़ाना : Chaval ke dane Shivling par chadana :
शास्त्र अनुसार सपने में शिवलिंग पर चावल चढ़ाना यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आपका मान-सम्मान बढ़ने वाला है | आप जिस शेत्र में कार्य करते हैं उसमें आपको विशेष रूप से नवाजा जाएगा | आपको बड़ी पदवी मिलने वाली है | इसीलिए अपना शुभ संकेत का प्रतीक है और इसीलिए आपको खुश होना चाहिए |
शिवलिंग के साथ त्रिशूल देखना : Shivling ke sath Trishul Dekhna :
स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में शिवलिंग के साथ त्रिशूल देखना है यह दर्शाता है कि आने वाले समय में आप अपने दुश्मन को हराने वाले हैं | आपका दुश्मन आपसे ऐसी हार दे देगा कि दोबारा कभी आपसे दुश्मनी नहीं करेगा | आपका दुश्मन आपसे जिंदगी भर आप से दूर रखेगा | यह सपना शुभ संकेत की ओर इशारा करता है क्योंकि यह दुश्मन कोई छोटा दुश्मन नहीं है |
यह आपका बड़ा दुश्मन है जो आप के खिलाफ बहुत कुछ गलत चीजें पहले से करता आया है और कोई बड़ा गलत कदम करने के फिराक में था | इसीलिए आपको अपने दुश्मन होता ध्यान रखना चाहिए और उन पर नजर रखनी चाहिए कि वह क्या कर रहे हैं | लेकिन आने वाला समय आपका अच्छा होगा और आपके दुश्मनों की हार से आप का मनोबल और बढ़ेगा | इसी यह सपना अच्छा सपना माना जाता है |
सपने में शिवजी देखना मतलब क्या है ? Sapne mein Shiv ji
सपने में सांप देखना मतलब क्या है ? Snake Dream Meaning