नमस्कार दोस्तों स्वागत है । आज हम आपको सपने में हरी मिर्च देखना कैसा होता है उसकी जानकारी हिंदी में बताने वाले हैं । हरी मिर्च को अंग्रेजी में ग्रीन चिलीज कहां जाता है । ग्रीन चिलीज के बहुत से अच्छे फायदे हैं । हरी मिर्च खाने से आपके शरीर में इम्यूनिटी बढ़ती है । हरी मिर्च का उपयोग करने से पाचन स्वस्थ तंदुरुस्त रहता है ।
दोस्तों स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में हमे जो कुछ दिखाई देता है हमारे जीवन से जुड़ा होता है । यह केवल काल्पनिक दृश्य नहीं होता । इनमे राज़ होते है जो हमे पता करने चाहिए जो अच्छा या बुरा होता है । आज का आर्टिकल सपने में हरी मिर्च देखने का मतलब हम आपको बताने वाले हैं।
हरी मिर्च का स्वप्न फल शुभ या अशुभ : Seeing Green Chillies in Dream :
दोस्तों हरी मिर्च का स्वप्न फल शुभ माना जाता है। लेकिन यह सपना आप कौन सी अवस्था में देखते हैं उस पर निर्भर करता है कि आपका हरी मिर्च का सपना शुभ है या अशुभ । दोस्तों देखते हैं हरि मिर्च देखने का क्या अर्थ होता है।
सपने में हरी मिर्च देखना इन हिंदी : Sapne mein Hari Mirch dekhna :
दोस्तों स्वप्न शास्त्र अनुसार ख्वाब में हरी मिर्च देखना शुभ संकेत की ओर इशारा करता है । सपना सूचित करता है कि भविष्य में आपके आपकी तरक्की होगी नौकरी में आपको उच्च अधिकारी की पदवी मिल सकती है । इस बात से आपको खुश होना चाहिए ।
सपने में हरी मिर्च खरीदना : Sapne mein Hari Mirch Kharidna :
दोस्तों ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में हरी मिर्च खरीदना शुभ माना जाता है । या सपना दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आप अपने परिवार के लिए अत्यंत ही महंगी गाड़ी लेने वाले हैं । जिसके लिए आपका परिवार आपको कब से कह रहा होगा । यह बात से खुश होना चाहिए।
सपने में हरी मिर्च बेचना : Sapne mein Hari Mirch Bechna :
दोस्तों स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में हरी मिर्च बेचना अशुभ माना जाता है । यह सपना दर्शाता है कि भविष्य में आपको किसी गलत चीज की आदत लग सकती है । यह आदत शराब की या फिर धूम्रपान की हो सकती है | जिसके चलते आप अपना मानसिक संतुलन खो बैठे और अपने धंधे में नुकसान कर बैठे। आप को समझना होगा की शराब और धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक होता है।
ग्रीन चिल्ली सब्जी में डालना : Sapne mein Mirchi Sabji mein Dalna :
दोस्तों ड्रीम एस्ट्रोलॉजी अनुसार सपने में हरी मिर्च सब्जी में डालना शुभ माना जाता है । यह सपना दर्शाता है कि भविष्य में आप किसी सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देंगे । यह योगदान पैसों के रूप में होगा । यह सामाजिक कार्य लोगों की भलाई के लिए हो सकता है । इस बात से आपको खुश होना चाहिए।
सपने में हरी मिर्च काटना : Sapne mein Hari Mirchi Katna :
दोस्तों ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में हरी मिर्च काटना शुभ माना जाता है । यह ख्वाब दर्शाता है कि आने वाले दिनों में धंधे में रुकावट आ सकती है । आप के धंधे में गिरावट हो सकती है । रुकावट के चलते आप अपने सेलर को माल नहीं दे पाएंगे । यह सुनकर आपको बहुत दुख हो सकता है।
सपने में हरी मिर्च उगाना : Sapne mein Green Chilli Ugana :
दोस्तों सपने में हरी मिर्च उगाना अशुभ माना जाता है । यह सपना दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आप किसी के गुस्से के शिकार हो सकते हैं । आप किसी के लिए बलि का बकरा बन सकते हैं । जो आपका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करेगा ।।
सड़ी हुई हरी मिर्च देखना : Sapne mein Sadi hui Hari Mirchi Dekhna :
दोस्तों सपने में सड़ी हुई हरि में देखना अशुभ माना जाता है यह सपना सूचित करता है कि भविष्य में आपको धन से जुड़ी परेशानी हो सकती है । ज्यादा धन होने से आप पर अगवा होने का डर हो सकता है। आपको बाहर निकलने से पहले थोड़ा सचेत रहना पड़ सकता है |
बहुत सारी ग्रीन चिल्लीस देखना : Sapne mein bahut sari Hari Mirch dekhna:
दोस्तों ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में बहुत सारी हरी मिर्च अशुभ माना जाता है । दर्शाता है कि भविष्य में आपका अति आत्मविश्वास आपको भारी पड़ सकता है। आपका अति आत्मविश्वास आपके धंधे के लिए नुकसानी ला सकता है । कोई भी चीज अति करना ठीक बात नहीं है। आपको आपके काम के प्रति आत्मविश्वास होना चाहिए।
हरी मिर्च आंख में जाना : Sapne mein Aankhon mein Mirchi Jana :
दोस्तों स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में हरी मिर्च आंख में जाना अशुभ माना जाता है । यह सपना संकेत देता है कि आने वाले दिनों में आपकी ईमानदारी पर भ्रष्टाचार का धब्बा लग सकता है । यह आपके धंधे में साथ रहने वाले लोग यह खेल आपके साथ खेल सकते हैं । आपके चरित्र पर उंगलियां उठ सकती हैं ।
सपने में ग्रीन चिल्ली खाना : Sapne mein Hari Mirch Khate Dekhna :
दोस्तों ड्रीम एस्ट्रोलॉजी अनुसार सपने में हरी मिर्च खाना शुभ माना जाता है । यह सपना दर्शाता है कि भविष्य में आपकी सेहत शारीरिक से लेकर मानसिक तंदुरुस्त होगी । इसके चलते आप अपना हर कार्य अच्छे से और खुले विचारों के साथ करेंगे।
सपने में हरी मिर्च का अचार बनाना : Sapne mein Hari Mirch ka Achar Dekhna :
दोस्तों ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में हरी मिर्च का अचार बनाना दर्शाता है कि भविष्य में आपके धंधे के लिए आप सबके लिए सख्त होंगे। लेकिन मन से आप एकदम नारियल की मलाई जैसे नरम होंगे। जिसे सबकी भलाई करना आता होगा।
सपने में मोसंबी देखना मतलब क्या है ? Sapne mein Mosambi dekhna