नमस्कार दोस्तों । आज हम आपको सपने में धनिया देखना कैसा होता है इसकी जानकारी बताने वाले हैं । धनिए को इंग्लिश में कोरिएंडर और गुजराती में कोथमीर भी कहा जाता है । जैसे कि आप सब जानते हैं धनिए के बहुत सारे फायदे हैं । धनिया आंखों के लिए लाभदायक माना जाता है । धनिए में विटामिन सी पाया जाता है । यह हमारे शरीर में विटामिन की कमी को पूरा करता है । यह हमारी इम्यून सिस्टम को बढ़ाने का काम भी करता है ।
स्वप्न शास्त्र अनुसार जो दृश्य हम देखते हैं वह हमारे जीवन काल से जुड़ा हुआ होता हैं । सपने में दिखाई देने वाले दृश्य काल्पनिक नहीं होते । वह कहीं ना कहीं हमारे वर्तमान और भविष्य से जुड़े हुए होते हैं जो हमें सपने के द्वारा दिखाई देते हैं । यदि आपको आपका भविष्य देखना है तो आप यह आर्टिकल जरूर पढ़ें और उसका लाभ पाएं।
धनिया का स्वप्न फल शुभ या अशुभ : Seeing Coriander in Dream in Hindi :
दोस्तों धनिया का सपना फल आपको सपने में दिखाई देने वाले दूसरे पर निर्भर करता है । सपने में धनिया की व्याख्या शुभ या अशुभ जाने के लिए हमने नीचे धनिया से जुड़े कुछ सपने की जानकारी बताइए । हमें उम्मीद है कि ख्वाब में धनिया देखना मतलब क्या होता है इसकी जानकारी आपको जरूर प्राप्त होगी ।
सपने में धनिया देखना : Sapne mein Dhaniya Dekhna :
दोस्तों ख्वाब में धनिया देखना शुभ संकेत माना जाता है । यह सपना यह इशारा करता है कि आने वाले दिनों में आप अमीर बन सकते हैं । अचानक से आपको बड़ी मात्रा में धन प्राप्ति हो सकती है । नौकरी या व्यवसाय में आपका बेहिसाब फायदा होने का इशारा है । यह सपना किसी लॉटरी से कम नहीं इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।
सपने में धनिया खरीदना : Sapne mein Dhaniya Kharidna :
ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में धनिया खरीदना लाभदायक माना जाता है । यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आपके घर की खुशियां बढ़ने वाली है । आपके घर आपके रिश्तेदार आ सकते हैं जिससे आपके घर का माहौल खुशी से झूम उठेगा ।
सपने में धनिया बेचना : Sapne mein Dhaniya Bechna :
सपना शास्त्र अनुसार ख्वाब में धनिया को बेचना अशुभ माना जाता है । यस सपना आर्थिक रूप से हमें कंगाल बना सकता है । अचानक से आपको व्यवसाय या नौकरी में भारी नुकसान होने का इशारा है । ऐसे समय में आपको घबराना नहीं चाहिए और शांत दिल दिमाग से सोच विचार करना चाहिए ।
सपने में सूखा धनिया देखना : Sapne mein Sukha Dhaniya Dekhna :
दोस्तों ड्रीम एस्ट्रोलॉजी इन हिंदी अनुसार ख्वाब में सूखा धनिया देखने का और अशुभ माना जाता है । यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आपको पैसे की तकलीफ हो सकती है । घर चलाना मुश्किल हो सकता है । आर्थिक रूप से आप अत्यंत कमजोर होने का इशारा है ।
सपने में कोथमीर का जूस पीना : Sapne mein Dhaniye ka Juice Pina :
दोस्तों ख्वाब में धनिया का जूस पीते हुए देखना शुभ माना जाता है । यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आप रोग मुक्त हो सकते हैं यदि आपको या आपके घर के किसी सदस्य को कोई बीमारी है । तो यह दूर होने वाली है । स्वास्थ्य हेतु यह सपना शुभ समाचार देता है । इसलिए आपको सपने से खुश होना चाहिए ।
सपने में धनिए की सब्जी बनाना : Sapne mein Dhaniye ki Sabji Banana :
दोस्तों ड्रीम एस्ट्रोलॉजी इन हिंदी अनुसार ख्वाब में धनिया की सब्जी बनाना शुभ संकेत माना जाता है । यह सपना आपके मानसिक स्थिति को मजबूत होने का इशारा है । बड़ी से बड़ी परेशानी आने पर आप शांति से उसका हल निकाल सकेंगे जिससे आप पर मानसिक तनाव नहीं होगा और आपका कार्य भी सफल होगा । इसकी और यह सपना इशारा करता है ।
घर पर कोथमीर उगाना : Sapne mein Ghar par Dhaniya Ugana :
सपना शास्त्र अनुसार ख्वाब में घर पर धनिया उगाना शुभ संकेत माना जाता है । यह सपना यह दर्शाता है कि आप कोई नया कार्य करने वाले हैं जिसकी शुरुआत आप अपने हाथों से करने वाले हैं । यदि आप इस कार्य पर ध्यान दें तो यह कार्य आपको नई दिशा में सफलता प्राप्त होने का इशारा है ।
सपने में धनिया के बीज देखना : Sapne mein Dhaniye ke Beej Dekhna :
दोस्तों ड्रीम एस्ट्रोलॉजी इन हिंदी अनुषा सपने में धनिया के बीच दिखाई देना शुभ संकेत माना जाता है । यह सपना यह दर्शाता है कि आपको सफलता की कुंजी प्राप्त होगी जिससे आपके सभी अटके कार्य सफल होंगे । कार्य में आने वाली सभी बाधाएं दूर होगी और आपके हाथ सफलता प्राप्त होगी । इसकी और यह सपना इशारा करता है ।
सपने में धनिया की चटनी बनाना : Sapne mein Dhaniye ki Chatni Banana :
दोस्तों ख्वाब में धनिया की चटनी बनाना शुभ संकेत माना जाता है । यह सपना यह दर्शाता है की आने वाले दिनों में आपके घर लक्ष्मी मां विराजने वाले हैं । आपके घर धन का लाभ होगा । आपको कहीं से बड़ी मात्रा में धन प्राप्ति हो सकती है ।
सपने में कोथमीर खाना : Sapne mein Dhaniya Khana :
दोस्तों सपने में धनिया खाते हुए देखना शुभ संकेत माना जाता है । यह सब मैं यह दर्शाता है कि आपके कार्य में आने वाले सभी मुश्किल है अब दूर होनी है । एक-एक करके आप सभी उलझनों से बाहर निकल रहे हैं जिससे आने वाले समय में आप सफलता जल्द हासिल कर लेंगे । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।
सपने में ताजा धनिया देखना: Sapne mein Fresh Dhaniya Dekhna :
दोस्तों ख्वाब में ताजा धनिया देखना लाभदायक माना जाता है । यह सपना आने वाले दिनों में आपके घर शुभ समाचार ला सकता है । यदि आप सिंगल है तो आपको अपना मनचाहा जीवनसाथी मिल सकता है । यदि आप शादीशुदा है तो आपका दांपत्य जीवन और भी मजबूत होने की ओर इशारा करता है ।
सपने में धनिया काटना : Sapne mein Dhaniya Katna :
दोस्तों ख्वाब में धनिया को काटते हुए देखना अशुभ माना जाता है । यह सपना आपकी मनोकामना को तोड़ मरोड़ सकता है । आपकी इच्छा अधूरी रह सकती है इसकी ओर इशारा करता है । लेकिन आपको इस सपने को नकारात्मक दृष्टिकोण से नहीं देखना चाहिए । सकारात्मक रहें तभी आपकी सभी इच्छाएं पूरी होंगी ।
सपने में ब्रोकली देखना मतलब क्या है ? Sapne mein Broccoli dekhna