नमस्कार दोस्तों । कैसे करें मैं आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में चिता देखना मतलब क्या होता है इसकी जानकारी बताने वाले हैं । सपने में चिता जलते देखना चिता को जलते हुए देखना सपने में अपनी चिता देखना जैसे अनेक सपनों की जानकारी बताने वाले हैं ।
दोस्तों सपनों की दुनिया बड़ी ही अनोखी है । अक्सर हम जो सोचते हैं हमें सपने में वह दृश्य दिखाई देता है । कहीं इन लोगों को सपने में कब्र दिखाई देता है तो कभी सपने में गणेश जी दिखाई देते हैं । दोस्तों आज हम आपको सपने में चिता देखना कैसा होता है इसकी जानकारी हिंदी में बताने वाले हैं ।
दोस्तों हर सपना अलग होता है और हर सपने का अलग मतलब होता है । यदि आप सपनों का मतलब जानना चाहते हैं तो आपको सपने में दिखाई देने वाले दृश्य को याद रखना बेहद जरूरी है । आज हम आपको सपने में अगर चिता देखे तो इसका अर्थ क्या होता है इसकी जानकारी बताएंगे । आइए देखें चिता का सपना फल शुभ होता है या अशुभ ।
चिता का सपना फल शुभ या अशुभ : Sapne mein Chita Dekhna Matlab :
दोस्तों यदि किसी के भी सपने में चिता दिख जाए तो कोई भी व्यक्ति डर सकता है । मौत को देख कर डर किसे नहीं लगता । इतने में यदि आप खुद की चिता सपने में देखते हैं तो आप रात की निद्रा में पानी पानी हो सकते हैं और भयभीत होकर आपकी नींद भी टूट सकती है । यदि आपको ऐसे सपने आए हैं तो आपको घबराना नहीं चाहिए । चीता का सपना फल सपने में चिता किस अवस्था में आपको दिखाई देती है इस पर निर्भर करता है । आए देखे परिस्थिति अनुसार सपने में चिता देखना मतलब क्या होता है ।
सपने में चिता देखना : Chita ko Sapne mein Dekhne ka Matlab :
ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में चिता देखना अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है । ख्वाब में चीता देखने का मतलब अशुभ संकेत प्राप्ति का इशारा है । हो सकता है कि आपका अपने परिवार के किसी सदस्य के साथ भैया अपने अच्छे मित्र के साथ झगड़ा हो सकता है ।
सपने में घोड़ा देखना मतलब क्या है ? Sapne mein Ghoda Dekhna
सपने में चिता जलाना : Sapne mein Chita Jalana :
दोस्तों सपने में चिता जलाने का अर्थ अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है । यदि आप सपने में चिता को अग्नि दे रहे हैं तो इसका अर्थ यह है कि आने वाले दिनों में आपके पारिवारिक संबंध बहुत खराब होने वाले हैं । मत भेद इतने होंगे कि आपका आपस में बातचीत करना बंद हो सकता है । आपके परिवार की एकाग्रता टूट सकती है इस बात की और यह सपना इशारा करता है ।
सपने में जलती चिता देखना : Sapne mein Chita ko Jalte hue Dekhna :
स्वप्ना शास्त्र अनुसार सपने में जलती हुई चिता देखने का मतलब कभी ना सोचने वाली अशुभ समाचार प्राप्ति का संकेत है । आने वाले दिनों में आपको कोई ऐसा समाचार मिलने वाली है जिससे आप शॉर्ट में लग सकते हैं और आपके पैरों के नीचे से जमीन खिसक सकती है ।
सपने में अपनी चिता देखना : Sapne mein Khud ki Chita Dekhna :
दोस्तों ड्रीम एस्ट्रोलॉजी अनुसार सपने में अपनी चिता को देखना शुभ संकेत माना जाता है । सपने में खुद की चिता देखना दीर्घायु प्राप्ति का संकेत है । इसीलिए आपको घबराना नहीं चाहिए और बल्कि सपने में खुद की चीता देखने से खुश होना चाहिए ।
सपने में शेर देखना मतलब क्या है ? Sapne Mein Lion Dekhna
सपने में चिता की राख देखना : Sapne mein Chita ki Rakh Dekhna :
स्वप्ना शास्त्र अनुसार सपने में चिता की राख देखने का मतलब यह होता है कि आप अपने नजदीकी मित्र को या पारिवारिक सदस्य को याद कर रहे हैं और उसे मिस कर रहे हैं । आने वाले समय में आप उस व्यक्ति को याद करके दुखी है और शायद रो ही रहे हैं ।
चिता की लकड़ियां देखना : Sapne mein Chita ki Lakdiyan Dekhna :
दोस्तों यदि आप सपने में चिता की लकड़ी देख रहे हैं तो यह सपना यह सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आपको धन हानि हो सकता है । आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर पड़ सकती है । धन हेतु सपने में चिता की लकड़ी देखना अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है ।
चीता से निकलता हुआ धुआं देखना : Sapne mein Chita se nikalta hua Dhua Dekhna :
दोस्तों ड्रीम एस्ट्रोलॉजी अनुसार सपने में चीता का धुआं देखने का मतलब यह होता है कि आने वाले दिनों में आप पर बड़ा संकट आने वाला है । आप बड़ी मुसीबत में फंसने वाले हैं । आप जितना सोच रहे हैं मुसीबत उससे कई गुना ज्यादा बड़ी है और आपको इस मुसीबत से बड़ा नुकसान होने का संकेत है ।
सपने में चिता सजाना : Sapne mein Chita Sajana :
दोस्तों स्वप्ना शास्त्र अनुसार सपने में चिता सजाना शुभ संकेत माना जाता है । यह सपना हमें यह सूचित करता है कि आने वाले दिनों आपके हाथों आपको शुभ कार्य की शुरुआत करने वाले हैं । इस नए कार्य से आप नई सफलताएं प्राप्त करने वाले हैं इसकी और भी यह सपना इशारा करता है । इसीलिए सपने में चिता सजाना शुभ संकेत माना जाता है ।
जलती हुई चिता बुझाना : Sapne mein Chita ko Bujhana :
सपना शास्त्र अनुसार सपने में जलते हुए चिता को बुझाना अशुभ संकेत की निशानी है । यह सपना यह सूचित करता है कि आपकी अधूरी इच्छा लंबे समय तक अधूरी रहने वाली है । आप जो चाहेंगे वह बिल्कुल भी नहीं होगा । इसी के साथ आपके जीवन में अनेकों बाधाएं उत्पन्न होने वाली है उसकी और भी यह सपना इशारा करता है ।
No Comments
Sapne me jalti cita se ak choti haddi tir kr aapke pass akr girti h to sapna kesha hota h