सपने में खेत में पानी देखना

नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको सपने में खेत में पानी देखना के बारे में जानकारी देने वाले हैं | हम देखते हैं कि बहुत सारे लोगों को सपने में खेत दिखता है |

सपने में खेत देखने के बावजूद भी बहुत सारे किसान ऐसे होते हैं जो हमेशा अपने खेत में पानी की तलाश में रहते हैं | कई बार लंबे समय तक बारिश ना होने के कारण सुखा गिर जाता है, खेतों में सूखा गिर जाने के कारण फसल बड़ी नहीं हो पाती है ऐसे वक्त किसान हमेशा चिंता में रहता है |

सपने में खेत में पानी देखना
सपने में खेत में पानी देखना

बहुत सारे किसान ऐसे होते हैं जो खेत में पानी ना होने के कारण हमेशा चिंता करते रहते हैं, किसानों को हम बताना चाहते हैं कि सपने में जब आप खेत में पानी देखते हो तब आपने समझ जाना है कि आगे चलकर कुछ दिनों के अंदर अंदर ही आपके खेत में ढेर सारा पानी आने वाला है और यह पानी जिंदगी भर आपके खेतों को हरा बनाने वाला है | इसलिए इस तरह का सपना देखने के बाद बिल्कुल चिंता करने की जरूरत नहीं है, सपनों की दुनिया को जानते समय इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है |

  • हिंदू धर्मशास्त्र के अनुसार जो इंसान सपने में खेत और सपने में खेत में पानी देखता है तब उस इंसान के जिंदगी में कुछ ना कुछ हालात ऐसे आते हैं जो इन हालातों को लेकर उसने कभीभी सोचा नहीं होता है |
  • इसलिए ऐसे वक्त आपने खुद को और खुद के जिंदगी को सवारने की कोशिश करना चाहिए |
  • जब आप सपने में खेत में पानी देखते हो तब देखने की कोशिश करें कि कोई भगवान आपके जिंदगी पर आशीर्वाद दे रहा है या नहीं |
  • क्योंकि कई बार देखा गया है कि किसानों की जिंदगी जब खराब समय से गुजरती है तब भगवान विशेष रूप से किसानों पर दया दिखाता है और किसानों के खेत में फसल उगाने में मदद करता है |
  • जो लोग सपने में बाढ़, सपने में खेत देखते हैं, उन लोगों को प्रकृति के प्रति काफी प्यार होता है | ऐसा कहा जाता है ज्योतिषशास्त्र का कहना है कि हरि दुनिया के बारे में जिस इंसान के मन में प्यार होता है उस इंसान को जिंदगी में कोई भी चीज कम नहीं पड़ती है | इसलिए जिंदगी जीते समय विशेष रूप से प्रकृति पर प्यार करें |
  • कई बार बहुत सारे लोग सपने में जंगल देखते हैं, सपने में जंगल देखना, सपने में पेड़ देखना, इन जैसे सपनों को नजरअंदाज करने की कोशिश ना करते हुए इन सपनों से सकारात्मक बातें ले और अपने जिंदगी को हमेशा प्रकृति की तरह हमेशा बहरता रखे |
  • कुछ लोग सपनों का अर्थ गलत लगाते हैं और इन सपनों का अर्थ अपनी संतान को लेकर लगाते हैं | दोस्तों सपनों की दुनिया काफी अजीब होने के कारण इन सपनों का हमेशा सकारात्मक मतलब निकाले और अपने जिंदगी को सफलता की और हमेशा ले जाए |
Share.

3 Comments

  1. Umashankar Verma on

    मेनें आज सपने में देखा कि में किसी से छिप रहा था और छिपते हुए मेने देखा कि में तो धान लगा रही महिलाओं के खेत मे बने झोपड़ी के बीच छिप भी रहा था और बारिश भी हो रही थी। स्वप्न सुबह 4 बजे की है।
    इनका क्या अर्थ है? बताएं।

  2. Mai sapne me dekha ki raat bhar baarish Hui hai. Sapne me hi sabere uthkar dekhne par Charo taraf baarish ke Pani se khet khalihaan , Ghar sabhi doob Gaye hai.

Leave A Reply