सपने में कब्रिस्तान देखना मतलब क्या होता है ?
नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको सपने में कब्रिस्तान देखना मतलब क्या होता है के बारे में जानकारी देने वाले हैं | दोस्तों सबसे पहले हम आपको बताना चाहते हैं कि सपने जब हम नींद में देखते हैं तब हमें बिल्कुल भी डरावना महसूस नहीं होता है | क्योंकि सपने देखते समय हमको पता ही नहीं होता है कि हम क्या कर रहे है, हम किधर है |

लेकिन जब सुबह उठने के बाद हमें महसूस होता है कि रात को नींद में हमने यह सपना देखा है तब हमें धीरे-धीरे एहसास होने लगता है कि हमने जो भी सपना देखा है वह बिल्कुल डरावना था |
कई बार सपने में जब कोई इंसान कब्रिस्तान को देखता है तब वह इंसान बिल्कुल भी डर जाता है, क्योंकि जब भी हम कब्रिस्तान का नाम सुनते हैं तब हमें लाश नजर आती है |
बहुत सारे लोगों को सपने में शमशान देखने के बाद ऐसा महसूस होने लगता है कि अब हमारी मौत होने वाली है | लेकिन दोस्तों ऐसा नहीं होता है, हर सपने का हमारे जिंदगी से कोई ना कोई ताल्लुक होता है |
सपने में शमशान देखना मतलब क्या होता है ?
- इंडियन एस्ट्रोलॉजी के अनुसार देखा जाए तो जो लोग सपने में शमशान देखते हैं उन लोगों के जिंदगी में आगे चलकर कुछ ऐसे पल आने वाले होते हैं जिन पलों के बारे में उन्होंने कभी भी सोचा नहीं होता है |
- हर किसी को लगता है कि मेरी जिंदगी हमेशा हैप्पी रहना चाहिए, लेकिन दोस्तों हर किसी की जिंदगी हमेशा हैप्पी नहीं रहती है |
- कई बार हम देखते हैं कि किसी परिवार में किसी कि अचानक से मौत हो जाती है, किसी को भी नहीं लगता है कि उस इंसान की मौत होनी चाहिए |
- लेकिन प्रकृति का नियम होता है कि जो इंसान इस धरती पर जन्म लेता है उसकी मौत कभी ना कभी होने वाली होती है | इसलिए सपने में शमशान देखने के बाद आपने बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है |
सपने में कब्रिस्तान देखना शुभ होता है या अशुभ ?

- देखा जाए तो एस्ट्रोलॉजी के अनुसार कोई भी सपना अशुभ नहीं होता है, लेकिन बहुत सारे सपने ऐसे होते हैं जो हमारे जिंदगी से जुड़े हुए होते हैं, मतलब वह शुभ होते हैं |
- दोस्तों सपने में कब्रिस्तान देखते समय आपने इस सपने को पूरी तरह से देखने की कोशिश करना चाहिए, क्योंकि कब्रिस्तान में हम उन लोगों को ले जाते हैं जो मर जाते हैं |
- ऐसा कहा जाता है कि जिन लोगों की मौत हो जाती है उन्हें भगवान समान माना जाता है, जिसके कारण सपने में अगर कब्रिस्तान दीखता है तो यह सपना बिल्कुल भी अशुभ नहीं है | सपने में अगर आपको कब्रिस्तान दिखता है तो आपने सतर्क रहने की कोशिश करना चाहिए |
- कई बार किसी ना किसी व्यक्ति के परिवार में अगर कोई शख्स लंबे समय से बीमार है तो यह सपना देखने के बाद आपने उस शख्स की तबीयत की पूछताछ करना जरूरी होता है |
- इन छोटी-छोटी बातों को अगर आप ध्यान में लेते हो तो सपने में कब्रिस्तान क्यों दिखता है यह आपको समझ आएगा |