सपने में घर टूटते देखना
नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको सपने में घर टूटते देखना मतलब क्या होता है के बारे में जानकारी देने वाले हैं | हम देखते हैं कि बहुत सारे लोगों को सपने में खुद का घर टूटते हुए दिखता है, सपने में जब घर टूटते हुए हम देखते हैं तब हमें बहुत ही अजीब सा महसूस होने लगता है | क्योंकि यह सपना ही डरावना होता है, दुनिया में हर इंसान अपने परिवार पर और अपने घर पर काफी प्यार करता है | लेकिन जब सपने में हम खुद का घर टूटते हुए देखते हैं तब हमें काफी दुख पहुंचता है और हमारा दिल टूट जाता है |

एस्ट्रोलॉजी के अनुसार अगर देखा जाए तो सपने में जब आप घर टूटते हुए देखते हो तब यह सपना बिल्कुल भी शुभ नहीं है और अशुभ भी नहीं है |
क्योंकि सपने में जिस घर को आप टूटते हुए देख रहे हो वह घर कैसा है? इस बात पर निर्भर करता है कि यह सपना आपके जिंदगी के लिए कितना महत्वपूर्ण है |
इसलिए सपने में जब आप घर टूटते हुए देखते हो तब गौर से देखें कि यह घर किसका है, यह घर कौन सी जगह पर है, यह घर कौन से कारण के कारण टूट रहा है, जिससे आपको समझ में आएगा कि इस स्वप्न ल का आपके जिंदगी में क्या महत्व है |
- जो लोग सपने में घर बनते हुए देखते हैं उन लोगों ने समझ जाना है कि वह लोग अपने जिंदगी में काफी तरक्की करने वाले हैं और अपनी जिंदगी में बहुत सारे लोगों को जोड़ने वाले हैं | इसलिए सपने में अगर आप घर बनाते हुए देखते हो तो यह सपना काफी शुभ और अच्छा है |
- लेकिन जो लोग सपने में घर टूटते हुए देखते हैं उन लोगों के जीवन में कुछ ना कुछ अनर्थ होने वाला होता है, घर टूटना मतलब स्वाभाविक है |
- हमारा परिवार टूटना चाहिए ऐसा किसी को भी नहीं लगता है, लेकिन हमारे परिवार में ही ऐसे कुछ शख्स होते हैं जो हमारा परिवार तोड़ना चाहते हैं |
- सपने में घर टूटते हुए जब आप देखते हो तब इस सपने को पूरी तरह से देखने की कोशिश करें, किसी वजह के कारण आपका घर टूट रहा है यह ठीक तरह से देखें |
- यदि आपका घर किसी परिवार के व्यक्ति के कारण ही टूट रहा है तो यह सपना आपको चेतावनी दे रहा है कि आप जिंदगी जीते समय हमेशा गौर से देखें कि कौन सा इंसान कैसा है |
- हर कोई चाहता है कि हम जिंदगी में हमेशा अच्छा बर्ताव करेंगे और अच्छे परिणाम के साथ जिंदगी जिएंगे, लेकिन जिंदगी में जब सकारात्मक बातें नहीं होती है जैसे कि परिवार में खुशी ना रहना, नौकरी में प्रमोशन ना होना, तब आपने समझ जाना है कि आपके जीवन में और आपकी कुंडली में कोई ना कोई समस्या है |
- इसलिए सपने में घर टूटने के बाद इस सपने को सोच सोचकर समझ ले कि कौन से वजह से आप तरक्की नहीं कर रहे हो |
3 Comments
Sapne me apna Naya ghar dekhna or use bhahrakar girte huye dekhne ka matlab Kya hai.
Apna gar tut te hue dekha kuch smj nhi aaya ki kyu hua?
Hamara gher kaafi purana hai or hum usse banane ki sochte hai lekin paise ki kami honay ke kaaran thoda samay lg raha hai lekin kuch samay se mujhe sapne mein apna yahi gher tut ta dikh raha hai iska arth bataiye?