सपने में छिपकली देखना मतलब क्या होता है ?
नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको सपने में छिपकली देखना मतलब क्या होता है के बारे में जानकारी देने वाले हैं | हम देखते हैं कि बहुत सारे लोगों को सपने में छिपकली दिखती है, स्वप्नशास्त्र के अनुसार देखा जाए तो मनुष्य को विभिन्न प्रकार के सपने दिखते हैं |
इन सपनों को लेकर बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो अपने जिंदगी में इन सपनों का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं | क्योंकि लोगों को लगता है कि सपने में दिखा हुआ हर सपना शुभ होता है |

दोस्तों हम आपको बताना चाहते हैं कि सपने में दिखाई देने वाला हर सपना शुभ नहीं होता है, कुछ सपने ऐसे होते हैं जो अशुभ होते हैं |
अशुभ सपनों में से ही सपने में छिपकली देखना यह स्वप्न फल होता है, जो लोग सपने में छिपकली देखते हैं उन लोगों के जिंदगी में कुछ ना कुछ अशुभ होने वाला होता है | जिसके कारण सपने में छिपकली देखना स्वप्नफल को स्वप्नशास्त्र में अशुभ माना जाता है |
सपने में छिपकली क्यों दिखती है ?
- ज्योतिषशास्त्र के अनुसार देखा जाए तो जब हम किसी व्यक्ति को अत्यधिक महत्व देने लगते हैं तब वह व्यक्ति हमारा फायदा लेने की कोशिश करता है जिसके कारण इस स्वप्नफल को छिपकली से मिलाया जाता है | क्योंकि छिपकली हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर फायदा ढूंढते रहती है |
- स्वप्नशास्त्र का कहना है कि जो लोग सपने में छिपकली को देखते हैं उन लोगों ने समझ जाना है कि आगे चलकर उनका नजदीक वाला व्यक्ति ही उनसे कुछ ना कुछ फायदा उठाएगा |
- इसलिए सपने में छिपकली देखने पर आपने तय कर लेना चाहिए कि कोई ना कोई आपका फायदा लेगा और इसका गलत परिणाम आपके पूरे जिंदगी पर हो सकता है | इसलिए सपने में छिपकली देखने पर इन छोटी-छोटी घटनाओं को समझने की कोशिश करें और इस सपने से बाहर निकालने के लिए दैवीय तरीका इस्तेमाल करें |
सपने में छिपकली मरते देखना मतलब क्या होता है ?

- देखा जाए तो जो लोग सपने में छिपकली मरते हुए देखते हैं उन लोगों के लिए यह सपनाफल बिल्कुल भी शुभ होता है | जो लोग सपने में छिपकली को मरते हुए देखते हैं तब उन लोगों के जिंदगी में से उनका फायदा उठाने लोगों का अंत हो जाता है |
- भगवान हमेशा हमारी मदद करता है जिसके कारण जो लोग हमारा फायदा उठाकर हमारा नुकसान करते हैं उन लोगों को सबक सिखाने के लिए भगवान हमारे जिंदगी में कई बार ऐसे कदम उठाता है |
- सपने में छिपकली देखने पर अपनी मानसिक स्थिति को संतुलित रखने की कोशिश करें, कई बार महिलाएं छिपकली को मरते हुए देखने पर बिल्कुल डर जाती है |
- महिलाओं को हम बताना चाहते हैं कि अगर आप छिपकली को मरते हुए देखना नहीं चाहती हो तो आपने दिमाग में से जो भी छिपकली के बारे में गलत गलत विचार है वह निकाल देने चाहिए और अपनी सुंदर जिंदगी जीने की कोशिश करनी चाहिए |