सपने में बेटी को जन्म देना
नमस्ते दोस्तों, आज हम आपको सपने में बेटी को जन्म देना के बारे में जानकारी देने वाले हैं | हम देखते हैं कि बहुत सारे लोगों को मतलब महिलाओं को सपने में बेटी को जन्म देते समय का सपना दिखता है |
देखा जाए तो हमारे समाज में आज भी ऐसे काफी सारे परिवार है जिनके घर में बेटी नहीं है | हर मां-बाप की इच्छा होती है कि हमें बेटी होनी चाहिए, क्योंकि जिंदगी जीते समय बेटी ही बुढ़ापे में सहारा बनती है जिसके कारण हर कोई बेटी को चाहता है |
सपने में जब हम देखते हैं कि हमें बेटी होने वाली है तब हम काफी खुश होते हैं लेकिन ज्योतिषशास्त्र के अनुसार देखा जाए तो जिन महिलाओं को ऐसा सपना दिखता है कि वह बेटी को जन्म दे रही है उन महिलाओं की जिंदगी में वास्तुदोष आ सकता है |

इसलिए इस तरह का सपना देखने के बाद जिस घर में आप वास्तव्य करने वाली हो उस घर में किसी प्रकार का वास्तु दोष नहीं होना चाहिए क्योंकि एस्ट्रोलॉजी की दुनिया में वास्तुदोष को काफी कठिन माना जाता है |
- बहुत सारी महिलाएं हमेशा सोचती है कि उन्हें बेटी होना चाहिए, लेकिन उम्र निकल जाने के बाद भी उन्हें बेटी नहीं होती है ऐसे वक्त बहुत सारे पुरुष और महिला बेटी होने के लिए भगवान के पास प्रार्थना करते हैं कई बार बहुत सारे पति पत्नी बेटी होने के लिए भगवान को साक्षात्कार देने की प्रार्थना करते हैं |
- स्वप्नशास्त्र की दुनिया में जिन सपनों को हम देखते हैं वह सपने पूरा करने का काम भगवान का होता है | कई बार भगवान फटाक से हमारे सारे सपने पूरे कर देता है लेकिन कई बार कुछ ना कुछ ज्योतिषशास्त्र में दोष होने के कारण हमारे सारे सपने पूरे नहीं हो पाते हैं |
- ऐसे वक्त आपने सपनों की दुनिया को समझने की कोशिश करना चाहिए, सपनों की दुनिया समझने में काफी कठिनाई हो सकती है | लेकिन सपनों की दुनिया जिस इंसान को समझ जाती है वह इंसान अपनी जिंदगी में हर कुछ हासिल कर सकता है |
- बेटी होना काफी शुभ होता है, लेकिन बहुत सारे कपल्स ऐसे होते हैं जिन्हें काफी कोशिश करने के बाद भी बेटी नहीं होती है |
- ऐसे वक्त आपने भगवान को प्रसाद चढ़ाना चाहिए और भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए कि आपको बेटी दे, जिससे भगवान अपने प्राण की पराकाष्ठा लगाकर आपको और महिला की गोद में बेटी दे देगा |
- इस तरह का सपना अगर आप हमेशा देख रही हो तो आपने समझ जाना है कि भगवान आपकी गोद में जल्द से जल्द बेटी को भेज रहा है इसलिए इस सपने को देखने के बाद आपने आगे की सोच रखना चाहिए |
1 Comment
Mai 24 saal ki ladki hoon.. mujhe aaaj subah ekdum se sapne me aaya ki mujhe beti hui hai.. mai raat ko soi aur subah uthi toh pata chala mujhe beti hui hai.. aur woh mere saamne chal rahi hai, bhaag rahi hai, hass rahi hai… bilkul mujh pe gayi hai… iska kya matlab ho sekta hai ??? Please btaayie mujhe.. aisa sapna mujhe phli baar aaya hai