नमस्कार दोस्तों । कैसे करें मैं आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में प्रेग्नेंट लेडी देखना कैसा होता है इसकी जानकारी बताने वाले हैं । दोस्तों सपने में प्रेग्नेंट होना सपने में प्रेग्नेंट महिला को देखना सपने में गर्भपात देखना जैसे अनेक प्रेगनेंसी के स्वप्न फल शुभ या अशुभ की जानकारी इस आर्टिकल में आज हम आपको बताने वाले हैं ।
दोस्तों हमें सपने में जो दृश्य दिखाई देता है जरूरी नहीं कि वह सोचो । लेकिन हमें सपनों का सही अर्थ जरूर जाने की कोशिश करनी चाहिए । हमें सपने यूं ही नहीं आते । सपनों के माध्यम से हम यह जान सकते हैं कि हमारे जीवन में क्या कुछ हो रहा है और क्या कुछ हो सकता है । इसी के साथ आप अपना भविष्य देख सकते हैं और इसे बदल भी सकते हैं । आई देखे सपनों का क्या अर्थ होता है और आपकी जिंदगी पर सपने किस तरह प्रभाव करते हैं ।
दोस्तों आज हम आपको सपने में प्रेग्नेंट स्त्री देखना सपने में प्रेग्नेंट लेडी देखना इन हिंदी में जानकारी बताने वाले हैं । आए देखे सपने में प्रेग्नेंट महिला का क्या अर्थ होता है ।
सपने में प्रेग्नेंट लेडी देखना मतलब : Sapne mein Pregnant Lady Dekhna :
स्वप्ना शास्त्र अनुसार सपने में गर्भवती महिला को देखना मतलब शुभ संकेत माना जाता है । सपने में गर्भवती स्त्री देखने का अर्थ यह होता है कि आने वाले दिनों में आपके घर खुशखबरी आने वाली है । धन प्राप्ति के सारे बंद रास्ते अब खुलने वाले हैं और आपके घर मां लक्ष्मी जी का वास होने वाला है । इसीलिए आपको सपने से खुश होना चाहिए ।
सपने में प्रेग्नेंट लेडी को पेन होना : Sapne mein Labour Pain Hona :
दोस्तों यदि आपके सपने में किसी गर्भवती स्त्री को लेबर पेन या धोखा हो रहा है तो इसका अर्थ यह है कि आप को अपने जीवन में जल्द सफलता प्राप्त होने वाली है । यदि आप नौकरी करते हैं तो आपको नौकरी में बड़ी पदवी मिल सकती है । यदि आप व्यवसाय करते हैं तो आपका व्यवसाय में विस्तार होने वाला है और आप बड़े पैमाने पर अब अपना बिजनेस करने वाले हैं । इसीलिए आपको इस अपने से घबराना नहीं चाहिए ।
सपने में गर्भपात देखना : Sapne mein Pregnancy dekhna :
ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में गर्भपात देखने का मतलब अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है । यह सपना आने वाली परेशानियों को दर्शाता है । इन्हीं परेशानियों से आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है । इसी के साथ आपके पारिवारिक रिश्तो में भी मतभेद हो सकते हैं उसकी और भी यह सपना इशारा करता है । इसीलिए सपने में गर्भपात देखने का अर्थ अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है ।
शादीशुदा महिला को गर्भवती देखना : Married women getting Pregnant :
सपना शास्त्र अनुसार शादीशुदा महिला को गर्भवती देखने का स्वप्न फल शुभ माना जाता है । यह सपना हमें यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आपकी सभी परेशानी दूर होने वाली है । यदि कोई शादीशुदा महिला सपने में किसी दूसरी शादी शुदा महिला को गर्भवती व्यवस्था में देखती है तो यह सपना यह दर्शाता है कि उसका ससुराल उसको बहुत प्यार करता है । उसकी शादी शुदा जिंदगी अच्छी चल रही है इस बात की ओर इशारा करता है ।
कुंवारी लड़की को गर्भवती देखना : Unmarried Women getting Pregnant :
दोस्तों सपना शास्त्र अनुसार सपने में कुंवारी लड़की को गर्भवती देखना अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है । कुंवारी लड़की का स्वप्न फल आपके जीवन में परेशानियों का पहाड़ बनकर आपके जीवन में आ सकता है । आने वाले समय में आपको आने को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है । इसके चलते आप पर मानसिक तनाव बढ़ सकता है और आपकी स्वास्थ्य खराब होने का इशारा है ।
सपने में खुद का प्रेग्नेंट देखना : Sapne mein Khud ko Pregnant Dekhna :
दोस्तों सपना शास्त्र अनुसार सपने में खुद को प्रेग्नेंट देखने का मतलब अत्यंत लाभदायक और शुभ संकेत आने का सपना माना जाता है । यह सपना हमें यह सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आपके घर खुशियां आने वाली है । आपकी अधूरी इच्छा पूरी होने वाली है । आप परेशान मुक्त होने वाले हैं । इसीलिए आप कोई सपनों से खुश होना चाहिए ।
कुंवारी लड़की को प्रेग्नेंट देखना : Sapne mein Bina Shadi Pregnant Hona :
ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में कुंवारी लड़की को गर्भवती देखना अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है । यह सपना हमें यह सूचित करता है कि भविष्य में आपको धन की हानि हो सकती है । समाज में आपका मान सम्मान की धज्जियां उड़ सकती है । ऐसा कुछ होने वाला है जो आपने कभी सोचा नहीं होगा । समाज में आपका नाम गलत कारणों से चर्चित में रहने का संकेत है ।
पुरुष को गर्भधारण करते देखना : Sapne mein Purush ko Pregnant Dekhna :
दोस्तों यदि आप सपने में किसी लड़के को या किसी आदमी को प्रेग्नेंट होते देखते हैं तो यह सपना अच्छा सपना माना जाता है । यह सपना हमें यह सूचित करता है कि आपका भविष्य सुख शांति एवं समृद्धि से गुजरने वाला है । आपके व्यापार में आपको बहुत फायदा होने वाला है । यदि आप नौकरी करते हैं तो आपका नेचर सभी ऑफिस के कर्मचारी को पसंद आने वाला है जिसके साथ आप सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकते हैं । इसी के साथ आपकी हाई लेवल ऑफिसर के साथ भी अच्छी बातचीत रहेगी । इसीलिए आपको सपने से खुश होना चाहिए ।
सपने में पत्नी को प्रेग्नेंट देखना : Sapne mein Wife ko Pregnant Hote Dekhna :
ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में अपनी पत्नी को प्रेग्नेंट देखना शुभ संकेत माना जाता है । यह सपना हमें यह सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आप को बड़ी कामयाबी हासिल हो सकती है । आप जिस क्षेत्र में कार्य करते हैं उसमें आप नई उपलब्धि हासिल करने वाले हैं । इसी कारण आपका अपने ऑफिस या व्यवसाय में अच्छे कारणों से आपका नाम चर्चा में रहेगा । इसी के साथ आपका मान-सम्मान भी बढ़ने वाला है इसकी और भी यह सपना इशारा करता है ।
सपने में प्रेगनेंसी किट देखना : Sapne mein Pregnancy Kit Dekhna :
ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में प्रेगनेंसी किट देखने का मतलब अशुभ संकेत माना जाता है । सपने में प्रेगनेंसी किट देखना आपके चरित्र पर दाग लगना कहलाता है । आने वाले दिनों में लोग आपके चरित्र पर शक कर सकते हैं । आप के मान सम्मान की धज्जियां उड़ सकती है । अन्य लोगों के बीच आपको अपमान किया जा सकता है । इसीलिए सपने में प्रेगनेंसी किट देखना अशुभ संकेत किया इशारा करता है ।
प्रेगनेंसी टेस्ट कराना : Sapne mein Pregnancy Test Karna :
दोस्तों यदि आप शादीशुदा महिला हैं और सपने में प्रेगनेंसी टेस्ट करा रहे हैं तो यह सपना शुभ संकेत माना जाता है । यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आपके घर नन्हा मेहमान आ सकता है । यदि आप कुंवारी लड़की है और आपको सपने में खुद का प्रेगनेंसी टेस्ट करा रहे हैं तो यह शुभ संकेत की ओर इशारा करता है ।
यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आप पर मुसीबतों का पहाड़ गिरने वाला है । छोटी बड़ी परेशानी एक साथ आप पर आक्रमण कर सकती है । यदि आप सहयोग के लिए अपने सहेलियां परिवार के सदस्य को बुलाया तो भी आपको कोई मदद नहीं करेगा । आप बिल्कुल ही अकेले पढ़ने वाले हैं इसकी और यह सपना इशारा करता है ।
प्रेगनेंसी का दर्द महसूस करना : Sapne mein Pregnancy Mein Pain Hona :
यदि कोई शादीशुदा महिला सपने में प्रेगनेंसी का दर्द महसूस कर रही है तो यह सपना यह दर्शाता है कि उसका दांपत्य जीवन मजबूत होने वाला है । पति पत्नी का प्रेम पहले से बेहतर होने का संकेत है । लेकिन यदि कोई कुंवारी लड़की सपने में प्रेगनेंसी का दर्द महसूस करता है तो यह सपना यह दर्शाता है कि जल्द ही उसे अपना लाइफ पार्टनर मिलने वाला है जिससे उसकी शादी हो सकती है ।
सपने में शादी देखना मतलब क्या है ? Sapne mein Shadi Dekhna
सपने में नर्स देखना मतलब क्या है ? Sapne mein Nurse dekhna