नमस्कार दोस्तों । कैसे करें मैं आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में टॉयलेट देखना सपने में लैट्रिन देखना करना सपने में टॉयलेट की साफ सफाई करना जैसे अनेक टॉयलेट से जुड़ी सपनों की जानकारी बताने वाले हैं ।
दोस्तों स्वप्न शास्त्र अनुसार हमें सपने में जो कुछ दिखाई देता है वह हमारे जीवन से जुड़ा होता है । यदि आप अपने सपने में लैट्रिन जाना या सपने में पेशाब करना या पॉटी करने का सपना आता है और आप इसका अर्थ ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह आए हैं । दोस्तों आज हम आपको सपने में टॉयलेट लैट्रिन देखना शुभ या अशुभ की जानकारी बताने वाले हैं ।
दोस्तों इंसान हो या पशु पक्षी यहां कोई जानवर हर किसी को लैट्रिन और पार्टी जरूर लगती है । हमारा शरीर इस रूप से बना है कि जो हम सेवन करते हैं उसका पौष्टिक गुण हमें प्राप्त हो जाता है और जो बेस्ट होता है वह टॉयलेट और बाथरूम से हमारे शरीर से बाहर चले जाता है । दोस्तों सुसु करना या संडास करना कोई खराब बात नहीं होती । भले ही संडास करने के बाद दुर्गंध बड़ी खराब आती है लेकिन हमारी सेहत के लिए बाथरूम जाना बहुत आवश्यक है ।
यदि आप अपने पेट में संडास को रोके रखें तो आपकी सेहत खराब हो सकती है । कई लोगों को पेशाब रोकने पर पथरी जैसी बीमारी भी होती है । पेशाब नली में अनेक प्रकार के रोग उत्पन्न हो सकते हैं जिससे उनकी सेहत और भी खराब हो सकती है । इसीलिए कभी भी आपको टॉयलेट आए या लेट्रिन आए तो आप को रोकना नहीं चाहिए ।
आज हम आपको सपने में लैट्रिन देखना के अलग-अलग अवस्था की जानकारी हिंदी में बताने वाले हैं ।
सपने में लैट्रिन देखना : Sapne mein Latrine dekhna :
स्वप्ना शास्त्र अनुसार सपने में टॉयलेट देखना शुभ संकेत माना जाता है । यह सपना में यह सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आपको धन प्राप्ति होने वाली है । इसी के साथ आपकी सेहत में मजबूती आने वाली है और यदि आप लंबे समय से बीमार पड़े हैं तो आपको बीमारी से जल्द छुटकारा प्राप्त हो सकता है । इसीलिए सपने में लैट्रिन देखना शुभ संकेत की ओर इशारा करता है ।
सपने में लैट्रिन करना : Sapne mein Latrine karna :
दोस्तों ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में लैट्रिन करना व्यवसाय में बढ़ोतरी होने का इशारा है । आप जिस शेत्र में कार्य करते हैं उसमें आपकी तरक्की होनी निश्चित है । यदि आप नौकरी करते हैं तो नौकरी में आपका प्रमोशन हो सकता है और आपकी सैलरी बढ़ सकती है । इसी प्रकार यदि आप किसी दूसरे व्यक्ति को सपने में टॉयलेट करते देखते हैं तो यह भी आपके लिए शुभ संकेत माना जाता है ।
सपने में नल देखना मतलब क्या है ? Sapne mein Tap Dekhna
सपने में पॉटी साफ करना : Sapne mein Potty Saaf Karte Dekhna :
दोस्तों ड्रीम एस्ट्रोलॉजी अनुसार सपने में पॉटी साफ करना अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है । यह सपना में यह सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आप की रूटीन जिंदगी में परेशानी बढ़ने वाली है । आप जिस क्षेत्र में अपना कार्य करते हैं उसमें अनेक अड़चन आ सकती है जिससे कार्य को अंजाम देने में विलंब लग सकता है ।
सपने में पेशाब करना : Sapne mein Peshab Karna :
दोस्तों ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में पेशाब करना शुभ संकेत की ओर इशारा करता है । यह सपना में यह सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आपके घर नई खुशियां आने वाली है और यदि आपको कोई रोग है तो आप रोग मुक्त हो सकते हैं । यह सपना आपके दीर्घायु होने का इशारा भी करती है ।
सपने में पॉटी से खेलना : Sapne mein Tatti se Khelna :
दोस्तों स्वप्न शास्त्र अनुसार यदि आप सपने में पॉटी से खेल रहे हैं तो यह सपना आपको सतर्क करता है कि आपको अपने कार्य पर फोकस करना चाहिए । आपका ध्यान कोई दूसरे कार्य में भटक गया है जिसके चलते आपको जो करना है वह आप पूरी तरह नहीं कर पाते । यह सपना सफलता में विलंब होने का इशारा करता है और साथ ही आपको अपना ध्यान एक जगह एकत्रित करने की सलाह देता है ।
सपने में पोटी खाना : Sapne mein Goo Khana :
दोस्तों स्वप्ना शास्त्र अनुसार सपने में टॉयलेट खाना अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है । यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आपको असफलता प्राप्त हो सकती है । आप जिस क्षेत्र में अपना कार्य करेंगे उसमें आप तरक्की नहीं कर पाएंगे ।
सपने में चड्डी में टॉयलेट करना : Sapne mein Pant mein Toilet Karna :
सपना शास्त्र अनुसार सपने में पैंट में पॉटी करना अशुभ संकेत माना जाता है । यह सपना यह दर्शाता है कि आप अपने मित्रों के बीच मजाक का विषय बन सकते हैं । आपके मित्र आपका बहुत मजाक उड़ाएंगे और आपकी टांग खींचने वाले हैं ।
सपने में पानी देखना मतलब क्या है ? Sapne mein Pani Dekhna
लैट्रिन करने के बाद पानी खोजना : Sapne mein Latrine ke bad paani dudhna :
दोस्तों यदि आप सपने में लैट्रिन कर चुके हैं लेकिन वहां पानी नहीं होता इसका अर्थ यह है कि आने वाले दिनों में आप खुद को अकेला पाओगे । आपके साथ कोई खड़ा नहीं होगा । आपको जो करना है आपको अपने बलबूते पर करना होगा । आपको अपने परिवार मित्र या किसी अन्य व्यक्ति का सहारा नहीं होगा ।
सपने में पॉटी ना आना : Sapne mein Tatti Nahi nikalna :
दोस्तों यदि आप सपने में पॉटी करने जाते हैं लेकिन आपको पॉटी नहीं आती तो यह शुभ संकेत की ओर इशारा करता है । यह सपना यह दर्शाता है कि आप जो सोचते हैं या करते हैं उसका बिल्कुल उल्टा होता है । यह सब आपके मस्तिष्क में नकारात्मक विचारों के कारण हो रहा है । इसीलिए आपको नकारात्मक विचारों से दूर जाना चाहिए ।
खुद को लैट्रिन करते हुए देखना : Sapne mein Khudko Latrine Karte dekhna :
सपना शास्त्र अनुसार सपने में खुद को लैट्रिन करते हुए देखना सुखद सपना माना जाता है । यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाला समय आपका सुख शांति से गुजरने वाला है । इसी के साथ आपकी सेहत में सुधार आ सकता है और इसीलिए आपको सपने से खुश होना चाहिए ।
सपने में किसी को शौच करते देखना : Sapne mein Bathroom Karte dekhna :
ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में किसी को शौच करते देखना अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है । यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आपको कोई व्यक्ति परेशान करने वाला है । वह व्यक्ति अड़चन बनकर आपके हर कार्य में पीछे ढकेल सकता है । हो सकता है कि आप जहां कार्य करते हैं आपका बॉस आप को नीचा दिखाने के लिए परेशान कर रहा है । इसी कारण सपने में किसी को शौच करते देखना मतलब परेशानी में खुद को पाना होता है ।