नमस्कार दोस्तों । आज हम आपको सपने में कच्चा आम देखना कैसा होता यह बताने वाले हैं । कच्चे आम को अंग्रेजी में रॉ मैंगो के नाम से जाना जाता है । । कच्चे आम को गुजराती में कच्ची केरी भी कहा जाता है । कच्चे आम का सेवन करने से आपके शरीर में ऊर्जा की मात्रा बढ़ती है । इसके पौष्टिक गुणों से आपका शरीर स्वस्थ रहता है और यह बालों के लिए भी लाभदायक माना जाता है ।
स्वप्ना शास्त्र अनुसार आप जो कुछ सपने में देखते है वह आपके भविष्य से जुड़ा होता है । सपने के पीछे के रहस्य आपको जानने की कोशिश करनी चाहिए जिससे आप अपना भविष्य सुधार सकें । दोस्तों जानिए अपना सपने के पीछे का रहस्य कि वह शुभ है या अशुभ । जुड़े रहिए हमारे आर्टिकल से जो आपको बताएगा के सपने में कच्चा आम देखना मतलब कैसा होता है ।
कच्चे आम का स्वप्न फल शुभ या अशुभ : Seeing Mango in Dream in Hindi :
दोस्तों सपना शास्त्र अनुसार सपने में कच्चा आम देखना शुभ माना जाता है । लेकिन जिस तरह हर सिक्के के 2 पहलू होते हैं ठीक इसी तरह सपने में कच्चा आम देखना शुभ और अशुभ दोनों ही कहलाता है । आए देखें कच्चे आम का स्वप्न फल क्या है ।
सपने में कच्चा आम देखना : Sapne mein Kachcha Aam Dekhna :
दोस्तों ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में कच्चा आम देखना लाभदायक माना जाता है । यह सपना हमें यह सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आप सफल बनने वाले हैं । आप सफलता प्राप्ति के लिए मेहनत कर रहे हैं । आपकी यह मेहनत रंग आने वाली है और आप सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचने वाले हैं । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए |
सपने में कच्चे आम खरीदना : Sapne mein Kache Aam Kharidna :
दोस्तों कच्चे आम को सपने में खरीदते हुए देखना शुभ संकेत माना जाता है । यह सपना हमें यह सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आप अपने हाथों कुछ नए कार्य की शुरुआत करने वाले हैं । नए कार्य की शुरुआत के साथ आपको सफलता की सीढ़ी प्राप्त हो सकती है । इसकी और यह सपना इशारा करता है ।
सपने में कच्चे आम बेचना : Sapne mein Kache Aam Bechna :
ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में कच्चे आम बेचना अशुभ माना जाता है । यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आप को भारी नुकसान हो सकता है । अब जो कार्य कर रहे हैं उसमें अड़चन आ सकती है जिसके चलते कार्य सफल नहीं होगा । सफलता हेतु यह सपना अशुभ समाचार देता है ।
कच्चे आम का अचार : Sapne mein Mango Pickle dekhna matlab :
दोस्तों सपने में कच्चे आम का अचार बनाते हुए देखना शुभ माना जाता है । यह सपना हमें यह सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है । पहले के मुकाबले आप काफी ज्यादा मुनाफा कमाने वाले हैं । यदि आप नौकरी करते हैं तो अचानक से आपकी नौकरी में प्रमोशन हो सकती है । इसलिए आपको सपने से खुश होना चाहिए ।
कच्चे आम का जूस पीना : Sapne mein Kachche Aam ka Juice pina :
दोस्तों सपने में कच्चे आम का जूस पीना अशुभ माना जाता है । यह सपना हमें यह सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आपको हार का स्वाद चखना पड़ सकता है । आप जिस कार्य में अपना योगदान देने वाले हैं उसमे सफलता प्राप्त नहीं होनी है । इसलिए आपको नुकसान भी हो सकता है ना ऐसे समय में आपको अपना कीमती पैसा कहीं भी इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए ।
कच्चे आम का पेड़ देखना : Sapne mein Kache Aam ka Ped dekhna :
दोस्तों ड्रीम एस्ट्रोलॉजी इन हिंदी अनुसार सपने में कच्चे आम का पेड़ देखना शुभ संकेत माना जाता है । यह सपना आपके मजबूत मनोबल को दर्शाता है । इसी के साथ आप कुछ बड़ा करने वाले हैं इसकी और भी इशारा करता है ।
कच्चे आम पेड़ से तोड़ना : Sapne mein Kacche Aam ka Ped Todna :
सपने में कच्चे आम तोड़ना अशुभ संकेत माना जाता है । यह सपना यह दर्शाता है कि आप में एक्सपीरियंस की कमी है । आप जो करते हैं उसमें आपको हार का सामना करना पड़ सकता है । ऐसे मैं आपको हर कार्य को सोच समझकर और सावधानी से करना चाहिए । कोई भी कार्य करने से पहले एक प्लानिंग करनी चाहिए और सोच समझ कर आगे बढ़ना चाहिए ।
कच्चा आम पेड़ से गिरते हुए देखना : Sapne mein Kache Aam ko girte dekhna :
दोस्तों ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में कच्चे आम का पेड़ गिरते हुए देखना अशुभ संकेत माना जाता है ।यह सपना हार की निशानी है । यह सपना में यह सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आप को हार का सामना करना पड़ सकता है । ऐसे समय में आपको दुखी नहीं होना चाहिए। इसकी और यह सपना इशारा करता है ।
सड़ा हुआ कच्चा आम देखना : Sapne mein Sada hua Kaccha Aam Dekhna :
ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में सड़ा हुआ कच्चा आम देखना अशुभ संकेत माना जाता है । यह सपना हमें यह सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आप की मुश्किलें बढ़ सकती है । आप जिस क्षेत्र में अपना कार्य करते हैं उसमें आपको मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है ।
बहुत सारे कच्चे आम देखना
दोस्तों ड्रीम एस्ट्रोलॉजी अनुसार सपने में बहुत सारे कच्चे आम देखना शुभ संकेत माना जाता है । यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आपको छोटी-छोटी सफलताएं प्राप्त होती रहेगी । इन छोटी सफलता से आप का मनोबल मजबूत होगा और भविष्य में बड़ी सफलता हासिल हो सकती है । इस बात की ओर इशारा है । इसलिए आपको सपने से खुश होना चाहिए ।
सपने में नींबू देखना मतलब क्या है ? Sapne mein Nimbu Dekhna