नमस्कार दोस्तों । कैसे करें मैं आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको सपने में आलू देखना कैसा होता है यह जानकारी हिंदी में बताने वाले हैं । आलू को अंग्रेजी में पोटैटो भी कहते है । आलू के बहुत से फायदे हैं जो हमारे शरीर को स्वस्थ बनाने में मदद करते हैं । आलू में जिंक प्रोटीन जैसे पौष्टिक तत्व है जो हमारे शरीर को वायरस के रोग दूर करने इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करता है ।

सपना शास्त्र अनुसार सपने में जो दृश्य दिखाई देते हैं वह हमारे जिंदगी से जुड़े होते हैं । कुछ लोग का मानना है की यह दृश्य काल्पनिक होते हैं और वह उनको भूल जाते हैं । लेकिन स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में दिखाई देने वाले दृश्य हमारे वर्तमान और भविष्य से जुड़े होते हैं इसलिए यह सपने का रहस्य जानना जरूरी होता है । जिससे आप अपना भविष्य सुधार सकें । दोस्तों आज देखते हैं सपने में आलू देखना मतलब कैसा होता है ।

आलू का सपना फल शुभ या अशुभ : Seeing Potato in Dream in Hindi :

सपना शास्त्र अनुसार सपने में आलू देखने की व्याख्या शुभ और अशुभ दोनों ही कहलाती है । आपको सपने में आलू किस अवस्था में दिखाई देता है उस पर निर्भर करता है कि आलू का स्वप्न फल आपके लिए अच्छे समाचार लाएगा या बुरे ।

सपने में आलू देखना : Sapne mein Aloo Dekhna Matlab :

दोस्तों ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में आलू दिखाई देना सुख सपना माना जाता है । यह सपना आने वाले दिनों में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है । इसी ओर इशारा करता है । आपको धन प्राप्ति होने वाली है इस की ओर संकेत करता है । इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में आलू खरीदना : Sapne mein Aloo Kharidna :

सपना शास्त्र अनुसार सपने में आलू खरीदना शुभ सपना माना जाता है । सपना विशेष योगियों की माने तो सपने में आलू खरीदते देखना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आप बड़े घर में शिफ्ट होने वाले हैं । हो सकता है कि आप अपने लिए नया घर खरीद रहे हैं या पहले से बड़ा घर खरीदने का सोच रहे हैं । इसलिए आपको सपने से खुश होना चाहिए ।

सपने में आलू बेचना : Sapne mein Aloo Bechna :

ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में आलू देखना अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है । यह सपना हमें यह सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आप पर मुसीबत बढ़ सकती है । आप जिस क्षेत्र में कार्य करते हैं उसमें आपको नुकसान हो सकता है । इसी कारण आपकी आर्थिक स्थिति पर इसका असर दिखने वाला है । यह सपना आर्थिक स्थिति कमजोर होने की ओर इशारा करता है ।

सपने में आलू काटना : Sapne mein Batata Katna :

दोस्तों सपने में आलू को काटते देखना अशुभ संकेत माना जाता है । यह सपना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में आपके व्यवसाय में आपको लॉस हो सकता है । आप को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है । ऐसे समय में आपको सतर्क रहना चाहिए और पैसे की लेनदेन पर विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिए ।

सपने में आलू छीलना : Sapne mein Batate Chilna :

दोस्तों ड्रीम एस्ट्रोलॉजी इन हिंदी अनुसार सपने में आलू छीलना अशुभ संकेत माना जाता हैं । यह सपना हमें यह सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आपके कार्य में भारी मात्रा में अड़चन आ सकती है । अड़चन आने से आपके कार्य में विलंब हो सकता है । कई बार तो आपको कार्य को आधा भी छोड़ना पड़ सकता है ।

सपने में आलू की सब्जी बनाना : Sapne mein Aloo ki Sabji banana :

ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में आलू की सब्जी बनाना शुभ संकेत माना जाता है । यह सपना में यह सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आप अपने हाथों कोई बड़ा कार्य करने वाले हैं । यदि आप पूरी निष्ठा के साथ कार्य पर ध्यान दें और मेहनत करें तो यह कार्य आपको सफलता की और ले कर जा सकता है । इसलिए इस सपने से आपको खुश होना चाहिए ।

सपने में आलू पराठा खाना : Sapne mein Aloo Paratha Khana :

दोस्तों सपने में आलू पराठा खाना शुभ संकेत माना जाता है । यह सपना में यह संदेश देता है कि आने वाले दिनों में आपको अपनी मेहनत का फल मिलने वाला है । चारों और आपका नाम सारे अच्छे कारणों से चर्चा में रहने वाला है । आपका मान सम्मान बढ़ने वाला है ।

आलू की सब्जी खाना : Sapne mein Aloo ki Sabji Khana :

दोस्तों ड्रीम एस्ट्रोलॉजी अनुसार सबसे मैं आलू की सब्जी बनाना शुभ संकेत माना जाता है । यह सपना हमें यह सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आपको धन लाभ हो सकता है । आपके निवेश किए हुए पैसे को दोगुना रिटर्न दे सकते हैं । इसलिए यह सपना आपको फायदा होने की ओर इशारा करता है ।

सपने में आलू उगाना : Sapne mein Aloo Ugana :

दोस्तों ड्रीम एस्ट्रोलॉजी इन हिंदी अनुसार सपने में आलू उगाना शुभ संकेत माना जाता है । यस सपना हमें यह सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आप अपने दोस्तों के लिए और घर वालों के लिए कोई अच्छा कार्य करने वाले हैं । इस कार्य से आपके घर के सभी लोग खुश होंगे । यह सपना आपस में खुशी बढ़ाने की ओर इशारा करता है ।

आलू की खेती देखना : Sapne mein Aloo ki Kheti Karna :

ज्योतिष शास्त्र अनुसार सपने में आलू की खेती करते देखना अशुभ संकेत माना जाता है । यह सपना हमें यह सूचित करता है कि आने वाले समय में आपको सफलता प्राप्ति हेतु अतिशय कष्ट करना होगा । सफलता की राह आसान नहीं होगी । आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है ।

सड़ा हुआ आलू देखना : Sapne mein Sada hua Aloo Dekhna :

सपना शास्त्र अनुसार ख्वाब में सड़ा हुआ आलू देखना अशुभ संकेत की ओर इशारा करता है । यह सपना धन की हानि होने का इशारा करता है । इसी के साथ आपके निवेश किए हुए पैसे कहीं अटक सकते हैं । यह सपना आर्थिक रूप से आपको कमजोर कर सकता है ।

सपने में बॉयल्ड आलू देखना : Sapne mein Ubala hua Aloo Dekhna :

दोस्तों ड्रीम एस्ट्रोलॉजी अनुसार सपने में उबले हुए आलू देखना अशुभ संकेत माना जाता है । यह सपना हमें यह सूचित करता है कि आने वाले दिनों में आप पर मानसिक बोझ पड़ने वाला है । घर की परेशानी के साथ आपको अपने दफ्तर में भारी प्रेशर के चलते आप पर मानसिक तनाव हो सकता है ।

सपने में कच्चा आम देखना मतलब क्या है ? Sapne mein Kachcha Mango Dekhna

सपने में नींबू देखना मतलब क्या है ? Sapne mein Nimbu Dekhna

Share.

Leave A Reply